scorecardresearch
 

IND vs SL: बेंगलुरु में टीम इंडिया का जलवा... 17 साल से है अजेय, यहां पारी से हार चुका है श्रीलंका

चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम ने 17 साल से कोई टेस्ट नहीं हारा है. वहीं, मेहमान टीम श्रीलंका ने अब तक इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं जीता है...

Advertisement
X
Team India vs Sri lanka test Series (Twitter)
Team India vs Sri lanka test Series (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज
  • दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में 12 मार्च से खेला जाएगा

टीम इंडिया इन दिनों अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेल रही है. पहला मैच मोहाली में हुआ था, जो भारतीय टीम ने पारी और 222 रनों के अंतर से जीता था. इस तरह सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. अब आखिरी और दूसरा टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च से खेला जाएगा.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उसने यहां 17 साल से कोई टेस्ट नहीं हारा है. यदि मेहमान टीम श्रीलंका की बात करें, तो उसने अब तक इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं जीता है. दरअसल, भारत की धरती पर श्रीलंका ने अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है. 

श्रीलंका ने बेंगलुरु में अब तक खेला है एक ही टेस्ट

श्रीलंकाई टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है, जिसमें उसे हार मिली थी. यह मैच 28 साल पहले यानी जनवरी 1994 को खेला गया था. तब टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 95 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी. उस मुकाबले में कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 108 रन ोंकी शतकीय पारी खेली थी. जबकि नवजोत सिद्धू ने 99 और सचिन तेंदुलकर ने 96 रन बनाए थे.

Advertisement

IND vs SL: भारत में श्रीलंका का बुरा हाल... 40 साल में अब तक एक भी टेस्ट जीत नहीं

चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया ने 23 टेस्ट खेले

टीम इंडिया ने बेंगलुरु के इस मैदान पर पिछला मुकाबला मार्च 2005 में हारा था. तब पाकिस्तान टीम ने 168 रनों से हराया था. उसके बाद से इस मैदान पर टीम इंडिया ने 7 टेस्ट खेले, जिसमें 4 जीते और तीन ड्रॉ रहे हैं. यदि ओवरऑल टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम ने अब तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 23 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 8 जीते और 6 हारे हैं. जबकि 9 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

भारत ने चिन्नास्वामी में खेले कुल टेस्ट: 23
जीते: 8
हारे: 6
ड्रॉ: 9

टीम इंडिया ने तीन में से एक डे-नाइट टेस्ट हारा

भारतीय टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछला टेस्ट जून 2018 को खेला था. यह मुकाबला अफगानिस्तान टीम के खिलाफ था. इस मैच में भारतीय टीम ने पारी और 262 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. इस बार टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेलना है. बेंगलुरु के इस मैदान पर पहली बार पिंक बॉल टेस्ट होगा. भारतीय टीम का अपने घर में यह तीसरा और ओवरऑल चौथा डे-नाइट टेस्ट होगा. घर में भारतीय टीम ने दोनों पिंक बॉल टेस्ट जीते हैं. सिर्फ एडिलेड में खेला गया मैच हारा था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement