scorecardresearch
 

Team India Test Captain: ‘मुझे नहीं लगता वो कप्तान बन सकता है’, पूर्व बॉलिंग कोच ने नकारी इस प्लेयर की दावेदारी

टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान कौन होगा? ये सवाल हर किसी के मन में है, इस बीच पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने इस विषय पर अपनी राय सामने रखी है.

Advertisement
X
Bharat Arun, Rohit Sharma (File)
Bharat Arun, Rohit Sharma (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया को नए टेस्ट कप्तान की तलाश
  • भरत अरुण बोले- कोई बल्लेबाज ही बने कप्तान

Team India Test Captain: विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया को रेड बॉल क्रिकेट में नए लीडर की तलाश है. इस रेस में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे है, लेकिन बीच-बीच में कई नाम भी सामने आ रहे हैं. टीम इंडिया के लीड बॉलर जसप्रीत बुमराह भी कप्तानी की रेस में हैं, लेकिन पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने इसको लेकर टिप्प्णी की है. 

जसप्रीत बुमराह की दावेदारी को लेकर भरत अरुण का कहना है कि जसप्रीत बुमराह के पास कप्तानी वाली सोच है, लेकिन उन्हें कप्तानी देना काफी मुश्किल होगा. क्योंकि उसके लिए तीनों फॉर्मेट में उपलब्ध रहना होगा, क्या वह ऐसा कर पाएंगे. ये सवाल इसलिए उठता है क्योंकि जसप्रीत बुमराह एक तेज गेंदबाज हैं और उन्हें ब्रेक देना जरूरी है. 

भरत अरुण ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को मैच, सीरीज के बीच में ब्रेक मिलना जरूरी है, ताकि वह फिट और फ्रेश रह पाए.

बुमराह ने पेश की थी दावेदारी

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज और दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया था. तब जसप्रीत बुमराह से सवाल हुआ था कि क्या वह टेस्ट टीम के कप्तान बनना चाहेंगे, जिसपर उन्होंने कहा था कि अगर मौका मिलेगा तो वह इसके लिए बिल्कुल तैयार हैं.  

Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण का मानना है कि केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर, तीनों में ही कप्तानी करने की काबिलियत है. उन्होंने कहा कि एक बल्लेबाज को कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि वह बिना कोई ब्रेक लिए लगातार मैच या सीरीज़ खेल सकता है.

गौरतलब है कि टीम इंडिया को फरवरी के आखिर में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, ऐसे में भारत को तभी नया टेस्ट कप्तान मिल सकता है. रोहित शर्मा कप्तानी की रेस में अभी सबसे आगे हैं. 


 

 

Advertisement
Advertisement