West Indies Tour of India: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. उम्मीदों के मुताबिक कीरोन पोलार्ड अपना नेतृत्व जारी रखेंगे, जबकि निकोलस पूरन उप-कप्तानी की भूमिका निभाएंगे. शमराह ब्रूक्स और केमार रोच जैसे प्लेयर्स को टी20 टीम में जगह नहीं मिली है और वह केवल एकदिवसीय मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेंगे.
वेस्टइंडीज वर्तमान में अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भाग ले रही है. पोलार्ड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम का टी20 विश्व कप 2021 में प्रदर्शन काफी खराब रहा था. उस टूर्नामेंट में फेवरेट टैग के साथ उतरने वाली कैरिबियाई टीम सुपर-12 स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी. इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को क्वालीफायर मुकालों में भाग लेना होगा.
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले रही टीम के सभी खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. टीम में कप्तान सहित कई ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं. रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं.
वेस्टइंडीज टी20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर.
भारत ने पहले ही टी20 एवं वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुका है. रोहित शर्मा चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है, जबकि कई युवा तेज गेंदबाजों को टीम में जगह मिली है. रवि बिश्नोई ने भी पहली बार भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है. सभी तीन टी20 मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होंगे.
विंडीज का भारत दौरा(शेड्यूल):
पहला वनडे - 6 फरवरी, अहमदाबाद
दूसरा वनडे - 9 फरवरी, अहमदाबाद
तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद
पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता
दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता
तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता