KL Rahul, Jasprit Bumrah IN, Shreyas Iyer, Mohammed Shami out: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के मैच का आगाज हो गया है. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया में केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई. श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है. दरअसल, श्रेयस अय्यर मैच से पहले ही इंजर्ड हो गए. इस कारण केएल राहुल को उनकी जगह मौका मिला.
मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई. शमी नेपाल के खिलाफ बुमराज की जगह खेले थे. वहीं वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की इंजरी ने एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. ध्यान रहे अय्यर ने एशिया कप में ही इंजरी के बाद वापसी की थी. वह वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया के 15 सदस्यों में भी शामिल हैं. हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर है, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.
श्रेयस अय्यर को रविवार को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मैच खेलना था, लेकिन टॉस से कुछ देर पहले ही उन्हें बाहर जाना पड़ा. वार्मअप के दौरान उनकी पीठ में ऐंठन हो गई थी. यही कारण था कि केएल राहुल को अंतिम समय में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया.
एशिया कप की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
टॉस के समय, रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के ना खेलने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि इस बदलाव के लिए होने मजबूर होना पड़ा. वैसे केएल राहुल के अंदर के साथ विकेटकीपर ईशान किशन भी टीम में शामिल हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि केएल राहुल विकेटकीपिंग करने के लिए फिट हैं या नहीं? हालांकि वह मैच शुरू होने से पहले ग्राउंड में विकेटकीपिंग ग्लव्स पहनकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. हालांकि, भारत के पास ईशान किशन हैं, जो इस बड़े मैच में कीपिंग की भूमिका निभाएंगे.
बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही है. इनमें शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और फहीम अशरफ शामिल हैं. भारत ने दो बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में आए हैं. श्रेयस अय्यर पीठ में खिंचाव के चलते बाहर हो गए.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमां , इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ