एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने यादगार जीत हासिल की. 17 सितंबर (रविवार) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए सिर्फ 50 रन बनाए. इसके बाद भारत ने 6.1 ओवरों में ही 51 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया. फाइनल में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.
भारतीय क्रिकेट टीम की अब अगली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में होनी है. फिर उसे वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेना है. देखा जाए तो खेल के मैदान में भारतीय खिलाड़ियों ने बीते दिनों में काफी शानदार खेल दिखाया है. एशियाई लेवल पर तो भारत का प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है. तीन महीनों में भारत को क्रिकेट ही नहीं... हॉकी और फुटबॉल के मैदान से भी अच्छी खबर मिल चुकी है.
जुलाई के महीने में फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास
बीते जुलाई में भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ (SAFF) Championship अपने नाम की थी. तब सुनील छेत्री की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बेंगलुरु में खेले गए फाइनल मुकाबले में कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से शिकस्त दी थी. भारतीय फुटबॉल टीम ने रिकॉर्ड नौवीं बार यह टूर्नामेंट जीता. इससे पहले 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015, 2021 में उसे विजयश्री हासिल हुई थी.
🇮🇳 INDIA are SAFF 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 for the 9️⃣th time! 💙
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 4, 2023
🏆 1993
🏆 1997
🏆 1999
🏆 2005
🏆 2009
🏆 2011
🏆 2015
🏆 2021
🏆 𝟮𝟬𝟮𝟯#SAFFChampionship2023 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/3iLJQSeyWG
फिर अगस्त के महीने में हॉकी टीम ने किया कमाल
इसके बाद अगस्त के महीने में भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर गया. चेन्नई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 4-3 से हरा दिया. भारतीय हॉकी टीम ने चौथी बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम बन गई थी. भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया था, जिसने तीन मौके पर टाइटल जीता.
We can't ask for a better final than this🥹💙
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 12, 2023
India's incredible comeback seals victory, making them champions of the Hero Asian Champions Trophy Chennai 2023.🏆
🇮🇳 India 4-3 Malaysia 🇲🇾#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 @CMO_Odisha @CMOTamilnadu @asia_hockey @FIH_Hockey… pic.twitter.com/gJZU3Cc6dD
अब एशियन गेम्स और क्रिकेट वर्ल्ड कप की बारी...
अब सितंबर का महीना भी भारतीय खेलप्रेमियों के लिए बड़ी सौगात दे गया है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने आठवीं बार एशिया कप जीत लिया. भारतीय फैन्स को आने वाले दिनों में भी काफी अच्छी खबर मिलने वाली है. भारत के खिलाड़ी एशियन गेम्स और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में भाग लेने वाले हैं. एशियन गेम्स 2022-23 का आयोजन 23 सितंबर से लेकर आठ अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में किया जाना है. वहीं वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है.