IND vs SA World Cup Super League: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर में साउथ अफ्रीका के पहले टी20 सीरीज में हराया. उसके बाद अब वनडे सीरीज में भी 2-1 से करारी शिकस्त दी है. इस सीरीज को जीतने के साथ ही भारतीय टीम को ICC पुरुष वर्ल्ड कप सुपर लीग की पॉइंट्स टेबल में बंपर फायदा उठाया. टीम ने लंबी छलांग लगाई है.
इस सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मैच 9 रनों से गंवा दिया था. उसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप सुपर लीग की पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज थी और उसके 109 अंक थे. मगर सीरीज के आखिरी दो मैच जीतने के साथ सीरीज पर कब्जा जमा लिया.
इंडिया को कितने पॉइंट्स का फायदा हुआ?
इसी के साथ टीम इंडिया ने एक लंबी छलांग लगाई और वर्ल्ड कप सुपर लीग की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई. भारतीय टीम को 20 अंक का फायदा हुआ है. इस तरह टीम इंडिया कुल 129 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है. हालांकि बता दें कि मेजबान होने के कारण टीम इंडिया पहले ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दो साल पहले ही वनडे सुपर लीग शुरू की थी, जो भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप का क्वालिफायर है. वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें रहेंगी. इनमें से 8 टीमें सुपर लीग के बाद सीधे क्वालिफाइ करेंगी.
हार के बाद अफ्रीका किस नंबर पर काबिज है?
मेजबान होने के नाते भारतीय टीम को डायरेक्ट एंट्री मिली है. बाकी दो टीमें क्वालिफायर मैच खेलने के बाद तय होंगी. यह क्वालिफायर 2023 में ही खेले जाएंगे. सीरीज हारने के बाद साउथ अफ्रीका वर्ल्ड सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल में अब भी 11वें नंबर पर ही बरकरार है. टीम के 59 पॉइंट्स हैं. अफ्रीका से ठीक आगे यानी 10वें नंबर पर श्रीलंका है, जिसके 62 पॉइंट्स हैं. 9वें नंबर पर 68 पॉइंट्स के साथ आयरलैंड काबिज है.

क्या है सुपर लीग के पॉइंट्स नियम?
सुपर लीग में 13 टीमें खेल रही हैं. इसमें आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य और नीदरलैंड शामिल है. सुपर लीग में प्रत्येक टीम को 3-3 मैचों की 7 सीरीज खेलना है. इनमें से चार अपने घर और चार विदेशी सरजमीं पर सीरीज खेल रही हैं. प्रत्येक टीम को जीत के लिए 10 अंक, जबकि टाई, बेनतीजा और रद्द होने वाले मैचों के लिए पांच अंक दिए जाएंगे. हार के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा.