भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक्शन लेते हुए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया. प्रतिका की इंग्लिश खिलाड़ियों लॉरेन फाइलर और सोफी एक्लेस्टोन से टक्कर हो गई, जिसके चलते आईसीसी ने ये एक्शन लिया. प्रतिका के खाते में आईसीसी ने एक डिमेरिट अंक भी जोड़े हैं.
अब प्रतिका रावल ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है. प्रतिका ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका कंधा अनजाने में इंग्लिश खिलाड़ियों से टकराया था और वह केवल अपनी लाइन में दौड़ रही थीं. इसे लेकर हंगामा करना ठीक नहीं है. रावल ने कहा, 'यह बिल्कुल भी जानबूझकर नहीं था. मैं सिर्फ अपनी दिशा में दौड़ रही थी और यह टकराव बस हो गया. इस पर ज्यादा प्रतिक्रिया देने या हंगामा करने की जरूरत नहीं है.'
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय पारी के 18वें और 19वें ओवर में ये वाकया हुआ. 18वें ओवर में प्रतिका रावल रन लेते वक्त इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन फाइलर से टकरा गईं. वहीं 19वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन की गेंद पर आउट होने के बाद उनकी गेंदबाज से बहस हुई और इस दौरान कंधा भी टकराया.
इंग्लैंड की टीम पर क्यों लगा जुर्माना?
उधर इंग्लिश टीम पर पहले वनडे मैच में स्लो ओवर रेट के कारण मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. मैच अधिकारियों ने पाया कि इंग्लैंड ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका. आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरा नहीं करने पर प्रति ओवर की दर से 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. इंग्लिश टीम ने निर्धारित समय में चूंकि एक ओवर कम फेंका, इसलिए ये सजा दी गई. प्रतिका रावल और इंग्लिश कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने आईसीसी के फैसले को स्वीकार कर लिया है.
बता दें कि भारतीय महिला टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 जुलाई (शनिवार) को लॉर्ड्स में खेला जाएगा. प्रतिका रावल ने कहा कि भारतीय टीम की कोशिश मैच दर मैच फोकस करने की है, यदि भारतीय टीम 3-0 से क्लीन स्वीप करती है तो यह शानदार रहेगा.