scorecardresearch
 

Highest Score in T20 Cricket: IPL में तो नहीं, पर टी20 वर्ल्ड कप में जरूर बनेगा 300+ स्कोर! जानिए क्या कहता है गणित

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 से 29 जून के बीच खेला जा रहा है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो टूटने की कगार पर हैं. मगर इन सबके बीच फैन्स को अब भी टी20 क्रिकेट में 300+ स्कोर का इंतजार है. इतिहास में एक बार ऐसा हो चुका है.

Advertisement
X
विराट कोहली और रोहित शर्मा. (@BCCI)
विराट कोहली और रोहित शर्मा. (@BCCI)

T20 World Cup Records, Highest Score in T20 Cricket:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन खत्म होने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो चुका है. यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 से 29 जून के बीच खेला जा रहा है.

इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो टूटने की कगार पर हैं. मगर इन सबके बीच फैन्स को अब भी टी20 क्रिकेट में 300+ स्कोर का इंतजार है. इतिहास में एक बार ऐसा हो चुका है. मगर अब उस रिकॉर्ड के टूटने का रोमांच देखने के लिए फैन्स उत्सुक हैं.

बता दें कि टी20 क्रिकेट में 300+ का स्कोर सिर्फ नेपाल टीम ही बना सकी है. उसने 2023 में यह उपलब्धि हासिल की थी. नेपाल ने हांगझोउ के मैदान पर मंगोलिया के खिलाफ यह कीर्तिमान रचा था. इस मैच में नेपाल ने 3 विकेट पर 314 रन बनाए थे. मगर इस बार टी20 वर्ल्ड कप में फैन्स को यह रिकॉर्ड टूटते हुए देखने को मिल सकता है.

कमजोर टीमों के खिलाफ बन सकता है ये स्कोर

इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 16 की बजाय 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें कनाडा, यूएसए, नेपाल, नामीबिया, ओमान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी जैसी टीमें भी शामिल हैं. इन कमजोर टीमों के खिलाफ ट्रेविस हेड, विराट कोहली, रोहित शर्मा, डेविड मिलर, जोस बटलर, विल जैक्स और जॉनी बेयरस्टो जैसे स्टार प्लेयर्स का बल्ला चल सकता है.

Advertisement

ऐसे में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज समेत तमाम बड़ी टीमें 300+ का स्कोर आसानी से बना सकती हैं. सबसे बड़ी बात तो यही है कि यह बड़ा और ऐतिहासिक स्कोर ग्रुप स्टेज में ही देखने को मिल सकता है, क्योंकि इन कमजोर टीमों का ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ना मुश्किल ही रहेगा.

Team India beat afg team

टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें को 4 ग्रुप में बांटा

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी: साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

IPL 2024 में तीन बार बचा 300+ का स्कोर

बता दें कि हाल ही में खत्म हुए IPL 2024 सीजन में लीग के इतिहास के टॉप-3 बड़े स्कोर हैं. इसमें दो बार पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पहले हैदराबाद टीम ने 277 रन बनाते हुए IPL में सबसे बड़े 263 रनों के स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा था.

इसके ठीक एक हफ्ते बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 272 रन जड़ दिए थे. इसके 12 दिन बाद हैदराबाद टीम ने फिर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 287 रनों का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया. इस तरह IPL में तो 3 बार 300+ स्कोर बनने से रह गया. मगर अब वर्ल्ड कप में टी20 का 314 रनों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड टूट सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement