टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करना है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को आधिकारिक रूप से दो अभ्यास मैच खेलने हैं. इसी कड़ी में 17 अक्टूबर (सोमवार) को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रैक्टिस मैच का आयोजन होना है.
उधर फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि यह अभ्यास मैच किस समय खेला जाएगा. साथ ही इसे लाइव कहां देख सकेंगे. आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच कब और किस दिन होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच 17 अक्टूबर (सोमवार) को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. यह वही मैदान है जहां पिछले साल भारत ने टेस्ट मैच में यादगार जीत हासिल की थी.
कहां लाइव देख पाएंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच का प्रैक्टिस मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल पर उपलब्ध होगा. साथ ही स्टार नेटवर्क तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इस मैच का प्रसारण करेगा. इस अभ्यास मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. साथ ही आप aajtak.in पर भी इस मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
डेथ ओवर्स बॉलिंग में सुधार करना चाहेगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में डेथ ओवर गेंदबाजी पर खासा नजरें होंगी. भारत ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान अंतिम कुछ ओवरों में थोड़ा बहुत सुधार किया था. इस दौरान हर्षल पटेल ने भी डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी की थी. स्पिनर अश्विन ने शानदार खेल दिखाया और तीन विकेट लिए. रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए वापसी कर सकते हैं.
मैक्सवेल का फॉर्म कंगारू टीम के लिए चिंता का सबब
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम गाबा के मैदान पर गेंद से प्रहार करने को उत्सुक होगी. इंग्लैंड के खिलाफ केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी. ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है और उन्हें रन बनाने में काफी परेशानी हो रही है. मैक्सवेल अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा.