टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. दोनों देशों के बीच यह ब्लॉक बस्टर मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाना है जिस पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की नजरें टिकी हुई हैं. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसका बदला लेने के लिए रोहित ब्रिगेड बेताब है.
देखा जाए तो पिछले एक साल में दोनों पड़ोसियों के बीच तीन मुकाबले हुए हैं जिसमें टीम इंडिया को दो मैचों में हार झेलनी पड़ी थी. जहां टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम ने जीत हासिल की थी. वहीं हालिया एशिया कप में दोनों टीमों के बीच स्कोर 1-1 से बराबर रहा था. ऐसे में इस बार भी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए भारत को इन पांच गलतियों को दोहराने से बचना होगा.
1. लचर फील्डिंग: टीम इंडिया की फील्डिंग वर्ल्ड क्लास मानी जाती है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबलों में भारतीय टीम की फील्डिंग कुछ खास नहीं रही है. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के एक मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने कैच टपका दिया था, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. इसके अलावा भी काफी मौके पर भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग उतनी अच्छी नहीं रही थी. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा क्षेत्ररक्षण किया था, जिसे पाकिस्तान के खिलाफ भी बनाए रखने की जरूरत होगी.
2. खराब शुरुआत से बचना: भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती ओवरों में स्ट्रगल करते दिखे हैं. एशिया कप 2022 के ग्रुप मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे. वहीं, पिछले वर्ल्ड कप में भी दोनों खिलाड़ियों का ऐसा ही हाल रहा था. अब भारतीय फैन्स को उम्मीद होगी कि इस महामुकाबले में ये दोनों खिलाड़ी टीम को शानदार आगाज दिलाएंगे. यदि दोनों प्लेयर्स यदि शाहीन आफरीदी जैसे प्लेयर का स्पेल निकाल लेते हैं तो राह आसान हो जाएगी.

3. मिडिल ओवर्स में रन-रेट: याद होगा कि एशिया कप के सुपर-चार मुकाबले में भारत को शुरुआत तो अच्छी मिल गई थी, लेकिन मिडिल ओवर्स में भारतीय टीम ने विकेट तो खोए ही साथ ही उसकी रन-गति में गिरावट आई. इसके चलते भारत उस मैच में दो सौ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया था. पिछले वर्ल्ड कप में भी मिडिल ओवर्स में भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम के खिलाफ संघर्ष करते दिखे थे. अब इस कमी को सुधारना भारतीय टीम के लिए कारगर रहेगा.
4. 19वां ओवर: भारतीय टीम के लिए 19वां ओवर परेशानी की सबब बन चुका है. हालिया समय में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह जैसे प्लेयर्स को 19वें ओवर की जिम्मेदारी मिली, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे. उदाहरण के लिए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में भुवी ने ही 19वां ओवर फेंका था, जिसमें 19 रन आए थे. अब पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को इस कमजोरी से निजात पाना होगा. हर्षल पटेल 19वां फेंकने के लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शानदार खेल दिखाया था.
5. रिजवान-बाबर को जल्द आउट करना: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम भारतीय टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. पिछले वर्ल्ड कप में दोनों ने मिलकर ही पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत दिलाई थी. एशिया कप 2022 में बाबर तो फ्लॉप रहे, लेकिन रिजवान ने दोनों मैचों में कमाल किया था. यदि भारत को आगामी मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो बाबर और रिजवान को जल्द पवेलियन लौटाना होगा. इसके लिए खासतौर पर तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर्स में सधी लेंथ-लाइन से बॉलिंग करनी होगी ताकि दोनों प्लेयर्स पर दबाव बने और वह विकेट खो बैठें.