टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है. टीम के स्टार लेग- स्पिनर एडम जाम्पा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से वह बाहर हो गए हैं. वैसे, कोविड-19 पॉजिटिव होने के बावजूद जाम्पा मुकाबले में भाग ले सकते थे, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए नियम ऐसे खिलाड़ियों को मैच में हिस्सा लेने से नहीं रोकते.
हाल ही में आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में खेले थे. मेजबान टीम ने जाम्पा को नहीं खिलाने का फैसला किया और उनकी जगह एश्टन एगर को खेलने का मौका मिला.
पिछले टी20 विश्व कप में सिर्फ एक मैच खेलने वाले एगर भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में खेले थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिडनी में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 89 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को पूरी तरह बनाए रखने के लिए उसे श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा. श्रीलंकाई टीम ने सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को पराजित किया था.
आईसीसी ने दी थी नियमों में ढील
आईसीसी ने हाल ही में घोषणा की है थी कि जो खिलाड़ी कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करेंगे, उन्हें भी टी20 विश्व कप मैचों में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा भी नियमों में काफी ढील दी गई. टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को अनिवार्य कोविड-19 टेस्ट के लिए बाध्य नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा यदि कोई खिलाड़ी खतरनाक वायरस से संक्रमित होता है, तो उसे अनिवार्य आइसोलेशन पीरियड से भी नहीं गुजरना होगा.
जब कोई खिलाड़ी वायरस से संक्रमित होगा तो टीम के डॉक्टरों को यह आकलन करना होगा कि क्या खिलाड़ी का मैच में भाग लेना उचित रहेगा. किसी प्लेयर की आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो टीम को स्क्वॉड में बदलाव करने की अनुमति होगी. बाद में टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह खिलाड़ी स्क्वॉड से जुड़ सकेगा.
कॉमवेल्थ गेम्स में भी खेलने की थी छूट
कुछ ऐसा ही नियम बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान देखने को मिला था. उस गेम्स के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहिलिया मैक्ग्रा को कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बावजूद हरमनप्रीत कौर की भारत के खिलाफ खेलने की अनुमति दी गई थी. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. इस प्रतियोगिता का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.