
भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी सुनी. साल 2022 में भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर यहां अपनी आतिशी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया.
सूर्यकुमार यादव ने यहां अपने टी-20 करियर का तीसरा शतक जड़ा और सिर्फ 45 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की. साल 2022 से जो फॉर्म चलती आ रही थी, वो यहां भी दिखी और सूर्या पूरी तरह से श्रीलंकाई बॉलर्स पर कहर बनकर टूट पड़े. सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में कुल 112 रन बनाए, यह उनका दूसरा सर्वोच्च टी-20 स्कोर भी है.
सूर्यकुमार यादव ने 51 बॉल खेलीं, इनमें 7 चौके और 9 छक्के उड़ाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 219 का रहा. सूर्यकुमार यादव की इसी पारी के दमपर भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 228 का स्कोर बनाया और बड़ा टारगेट दिया.
CENTURY for @surya_14kumar
A third T20I 💯 in just 43 innings.
Take a bow, Surya!#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/HZ95mxC3B4— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 शतक (भारत की ओर से)
• 118 रोहित शर्मा (2017)
• 112* सूर्यकुमार यादव (2023)
टी-20 में सूर्यकुमार यादव के शतक
• 117 बनाम इंग्लैंड, 2022
• 112* बनाम श्रीलंका, 2023
• 111* बनाम न्यूजीलैंड, 2022
तीसरे टी-20 मैच की पूरी कवरेज
भारत के लिए सबसे तेज टी-20 शतक
35 बॉल, रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
45 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका (2023)*
46 बॉल, केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज़ (2016)
48 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड (2022)
49 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम न्यूजीलैंड (2022)
Sound 🔛😍
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
SKY on the charge! 👌👌#TeamIndia | #INDvSL | @surya_14kumar | @mastercardindia pic.twitter.com/uG7AVXUoTj
सूर्यकुमार यादव का टी-20 करियर
• 45 मैच, 43 पारी
• 1578 रन, 117 उच्चतम स्कोर
• 46.71 औसत, 180.34 स्ट्राइक रेट
• 3 शतक, 13 अर्धशतक
• 142 चौके, 92 छक्के
सूर्यकुमार यादव ने इस पारी में अपने 1500 टी-20 रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह कमाल सिर्फ 843 बॉल में किया और बॉल के हिसाब से वह 1500 रन बनाने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं.

सूर्या ने लगाया ऐसा शॉट, हर कोई हो गया हैरान
सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 26 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की थी और फैन्स का दिल जीत लिया. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान अपने ही अंदाज़ में शॉट लगाए, जहां फील्डर्स दर्शक बने रहे. लेकिन फिफ्टी जड़ने के बाद सूर्यकुमार ने अपने रनों की रफ्तार को भी और भी तेज़ कर दिया था. सूर्या ने पारी के 13वें ओवर में एक ऐसा शॉट भी खेला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
13वें ओवर की दूसरी बॉल पर श्रीलंका के मधुशंका ने फुलटॉस बॉल फेंकी और सूर्यकुमार यादव ने शॉट को ठीक विकेटकीपर के ऊपर से पीछे की ओर खेल दिया. यह शॉट खेलने के चक्कर में सूर्या ज़मीन पर गिर गए, लेकिन खास बात यह रही कि बॉल फिर भी बाउंड्री के पार चली गई और सीधा सिक्स हुआ. यह शॉट देख दर्शक और कमेंटेटर समेत हर कोई हैरान रह गया.