scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav T20 Ranking: दो दिन के लिए टी20 में नंबर-1 बने सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तानी मोहम्मद रिजवान से छीन लिया था ताज

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ICC टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया है. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बीच में दो दिन के लिए नंबर-1 बल्लेबाज बने थे, लेकिन अब दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं. फिलहाल, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान टॉप पर बरकरार हैं...

Advertisement
X
Suryakumar Yadav and Virat Kohli (Twitter)
Suryakumar Yadav and Virat Kohli (Twitter)

Suryakumar Yadav T20 Ranking: भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर धमाका कर दिया है. वह ICC वर्ल्ड टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. हालांकि, निराशा वाली बात यह है कि सूर्या सिर्फ दो दिन के लिए नंबर-1 बने थे.

सूर्यकुमार ने रैंकिंग में पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान से नंबर-1 का ताज छीना था, लेकिन दो दिन के बाद ही एक बार फिर रिजवान टॉप पर काबिज हो गए. जबकि सूर्या दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

इस तरह दो दिन के लिए नंबर-1 बने सूर्या

दरअसल, सूर्यकुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में नाबाद 50 रन बनाए थे. जबकि 2 अक्टूबर को खेले गए दूसरे मैच में 61 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद इसी दिन सूर्या रैंकिंग नें नंबर-1 पर काबिज हो गए थे. हालांकि 4 अक्टूबर को हुए तीसरे मैच में सूर्या सिर्फ 8 रन बना सके. ऐसे में बुधवार (5 अक्टूबर) को जारी हुई रैंकिंग में सूर्या एक बार फिर दूसरे नंबर पर पहुंच गए.

बता दें कि नंबर-1 टी20 प्लेयर बनने के साथ ही सूर्या ने इतिहास भी रच दिया है. वह ICC टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि पूर्व कप्तान विराट कोहली और गौतम गंभीर ने हासिल की थी.

Advertisement

सूर्या नंबर-1 बनने के बेहद करीब हैं

सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सके. इस कारण उन्हें रैंकिंग में 16 पॉइंट का नुकसान हुआ और वह दूसरे नंबर पर आ गए. टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के रिजवान नंबर-1 पर हैं, जिनके 854 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. जबकि सूर्या नंबर-2 पर हैं. उनके 838 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. दोनों के बीच सिर्फ 16 प्वाइंट का अंतर है, यानी सूर्या अब टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं.

मेलबर्न में हो जाएगा नंबर-1 बल्लेबाज का फैसला?

टीम इंडिया को अपना अगला टी20 मैच सीधे दो हफ्ते बाद वर्ल्ड कप में ही खेलना है. यहां भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही होगा. यह मैच 23 अक्टूबर को होगा. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले इस महामुकाबले में मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव आमने-सामने होंगे. ऐसे में देखना होगा कि इस बड़ी जंग में कौन बाजी मारता है.

वर्ल्ड कप से पहले सीरीज मैच खेलेंगे रिजवान

हालांकि रिजवान के पास वर्ल्ड कप से पहले भी कम से कम 4 मैच खेलने हैं, जिसमें वह अच्छा प्रदर्शन करके अपनी नंबर-1 की पोजिशन को और भी मजबूत कर सकते हैं. पाकिस्तान को 7 अक्टूबर से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलना है. इसमें पाकिस्तान को 4 ग्रुप मैच खेलने हैं. टीम फाइनल में पहुंचती है तो रिजवान के पास टी20 वर्ल्ड कप से पहले 5 मैच होंगे. जबकि भारतीय टीम को सीधे वर्ल्ड कप ही खेलना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement