scorecardresearch
 

'आउट ऑफ रन हूं, लेकिन...', कप्तान सूर्या ने अपनी खराब फॉर्म पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी कोशिश कर रहा

कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में शानदार रहा है. लेकिन कप्तान सूर्या के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए कप्तान सूर्या को फॉर्म में जल्द लौटना होगा.

Advertisement
X
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म चिंता का सबब बन चुका है. (Photo: Getty)
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म चिंता का सबब बन चुका है. (Photo: Getty)

भारतीय टीम ने 14 दिसंबर (रविवार) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला टी20 मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 118 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 25 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की लीड ले ली. टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ में खेला जाएगा.

धर्मशाला टी20 मैच में भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से निराश किया. सूर्या के पास मैच फिनिश करने का मौका था, लेकिन वो 12 रनों के निजी स्कोर पर लुंगी एनगिडी का शिकार बने. मौजूदा सीरीज में ये लगातार तीसरा मैच था, जिसमें वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे.

यह भी पढ़ें: वरुण की मिस्ट्री, गेंदबाजों की केमेस्ट्री और अभिषेक का मैजिक... धर्मशाला में भारत ने ऐसे अफ्रीका को रौंदा

इस साल सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन टी20 इंटरनेशनल में बेहद निराशाजनक रहा है. इस साल उन्होंने अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है और औसत 15 से भी कम रहा है. खासकर आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सूर्या की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है. धर्मशाला टी20 मैच के बाद अपने खराब फॉर्म को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने माना कि वह आउट ऑफ रन हैं, लेकिन आउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं.

Advertisement

'खेल आपको काफी कुछ सिखाता है...'
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, 'यह खेल आपको बहुत कुछ सिखाता है. किसी भी सीरीज में आपकी वापसी सबसे ज्यादा मायने रखती है. हमने भी वही किया है. बेसिक्स पर लौटे और वही चीजें दोहराईं, जो हम कटक में कर रहे थे. नतीजे हमारे पक्ष में रहे. चंडीगढ़ में जो मैच हमने खेला, उससे हमें काफी सीख मिली. गेंदबाजों ने आपस में बैठकर बात की, टीम मीटिंग हुई. फिर हम प्रैक्टिस सेशन में आए और कटक वाली चीजों पर ही फोकस किया.'

सूर्यकुमार यादव कहते हैं, 'हमने कुछ अलग या नया करने की कोशिश नहीं की, बल्कि बुनियादी चीजों को ही सबसे अहम माना.जहां तक मेरी फॉर्म की बात है, मैं नेट्स में बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा हूं. जो भी मेरे कंट्रोल में है, मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं. जब मैच में रन आने होंगे, वे जरूर आएंगे. मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं हूं, बल्कि आउट ऑफ रन हूं. धर्मशाला की जीत का हम आनंद लेंगे. फिर कल लखनऊ पहुंचकर बैठेंगे, इस मैच को दोबारा देखेंगे और उस पर चर्चा करेंगे.

सूर्यकुमार यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए 717 रन ठोके, वहीं दूसरी ओर भारतीय जर्सी में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. इस साल सूर्या 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ दो बार 30 रनों के आंकड़े को पार कर पाए हैं. इस साल उनका सर्वोच्च स्कोर 47 नाबाद रहा, जो उन्होंने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में बनाया था. सूर्यकुमार को बार-बार उनके पसंदीदा पिक-अप शॉट पर आउट होना भारी पड़ रहा है. धर्मशाला टी20 में भी यही शॉट उनके आउट होने की वजह बना, जिसने उनकी परेशानी और बढ़ा दी.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement