आईपीएल के मुकाबले अपने चरम पर हैं, कड़े मुकाबलों के साथ ही लोगों को मजेदार कमेंट्री और एटंरटेनमेंट का पूरा डोज मिलता है. अब मंगलवार को होने वाले दिल्ली और हैदराबाद के बीच मुकाबले में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री करते हुए नज़र आएंगे.
सनी के ट्वीट का वीरू ने दिया जवाब
सनी लियोनी ने ट्वीट कर कहा कि मैं एक क्रिकेट दिग्गज की तलाश कर रही हूं, जो 2 मई को होने वाले मैच में मेरे साथ कमेंट्री कर सकें. इसके बाद सहवाग ने भी रिप्लाई किया. वीरू ने ट्वीट किया कि 'सनी के कॉमेंट्री करना काफी फनी होगा. मैं तैयार हूं, आप भी तैयार हो जाइए, धमाका हो जाएगा, क्यों?'
Hi guys,I'm looking for a cricket legend as partner for my next #MasalaCommentary on @UCNews_India .Any suggestions? https://t.co/GVdEtaX2ur
— Sunny Leone (@SunnyLeone) April 30, 2017
Hmm..commentary is going to be really Funny with Sunny. I am ready, aap bhi taiyaar ho jao! Dhamaka ho jayega, kyun?
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 30, 2017
:_) https://t.co/SxMSleWQKP
इसके बाद सहवाग ने ट्वीट किया कि आओ, जरा हटके कमेंट्री करने के लिए. जिसके जवाब में सनी ने ट्वीट किया कि वीरू पाजी मैं कमेंट्री करने के लिए तैयार हूं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी सनी लियोनी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ मिलकर एक मैच की कमेंट्री कर चुकी हैं. जो कि काफी हिट हुई थी.