scorecardresearch
 

सहवाग के ट्वीट की इन तस्वीरों को देख हर कोई करेगा गर्व

ये तस्वीर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित सेना के कैंप पर गुरुवार सुबह हुए आतंकी हमले में शहीद कैप्टन आयुष यादव की अंतिम विदाई की है.

Advertisement
X
शहीद को सैल्यूट
शहीद को सैल्यूट

वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्वीट के साथ दो तस्वीरें पोस्ट की हैं. ये तस्वीरें जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित सेना के कैंप पर गुरुवार सुबह हुए आतंकी हमले में शहीद कैप्टन आयुष यादव की अंतिम विदाई की हैं. तिरंगे में लिपटा शहीद का पार्थिव शरीर सेना के वाहन में कानपुर की सड़कों से गुजर रहा है. इस दौरान जिसकी भी इस पर नजर पड़ी, रुककर शहीद को सैल्यूट करते दिखे.

फोटो के साथ ट्वीट करते हुए सहवाग ने लिखा है, 'ये देखना कितना अद्भुत है, लोग अपने सच्चे हीरो शहीद कैप्टन आयुष को कानपुर में सैल्यूट कर रहे हैं. हमारे हीरो इसके हकदार हैं, बल्कि इससे भी ज्यादा.'

 How wonderful it is to see this ! People saluting a true hero, Shaheed Captain Ayush Yadav in Kanpur.Our heroes deserve this and much more. pic.twitter.com/ufSD9O0AI0

उल्लेखनीय है कि शहीद कैप्टन आयुष यादव कानपुर के रहने वाले थे. उनके पिता यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. बुधवार को हुई बातचीत में आयुष ने अपने पिता को श्रीनगर घूमने के लिए बुलाया था.

 

Advertisement
Advertisement