scorecardresearch
 

Rishabh Pant Vs Dinesh Karthik: पंत या कार्तिक? सुनील गावस्कर ने बताया वर्ल्डकप में किसे मिलनी चाहिए प्लेइंग-11 में जगह

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक बार फिर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर छिड़ी बहस पर बयान दिया है. सुनील गावस्कर का कहना है कि टीम इंडिया को दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में शामिल करना चाहिए. बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया में होना है, उससे पहले टीम इंडिया इस गुत्थी को सुलझाना चाहती है.

Advertisement
X
Rishabh Pant
Rishabh Pant

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी है. लेकिन अभी भी कई चीज़ें ऐसी हैं, जिनको लेकर कन्फ्यूजन है. इसमें सबसे बड़ा सवाल दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसको प्लेइंग-11 में शामिल किया जाए. अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसपर अपनी राय सामने रखी है. 

सुनील गावस्कर का कहना है कि वह प्लेइंग-11 में ऋषभ और दिनेश कार्तिक दोनों को ही शामिल करना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत, छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या या इसका उल्टा भी हो सकता है. उसके बाद सातवें नंबर पर दिनेश कार्तिक को उतारा जा सकता है. 

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि टीम में हार्दिक पंड्या के अलावा चार बॉलिंग ऑप्शन को खिलाया जा सकता है, अगर आप रिस्क नहीं लेंगे तो फिर जीतेंगे कैसे. आपको अपने हर डिपार्टमेंट में रिस्क लेना ही होगा. गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से किसे खिलाया जाए, इसको लेकर लंबे वक्त से बहस छिड़ी हुई है. 

ऋषभ पंत का टी-20 फॉर्मेट में प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा है, जबकि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 के बाद से ही अपने खेल में काफी सुधार किया है और वह एक फिनिशर के तौर पर सामने आए हैं. एशिया कप में दिनेश कार्तिक को एक ही मैच मिला था, बाकी मैच में ऋषभ पंत को खिलाया गया लेकिन वो फेल साबित हुए.

Advertisement

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वह किसी एक विकेटकीपर को वरीयता नहीं दे रहे हैं. बल्कि हम कंडीशन और हालात के हिसाब से किसी को भी खिला रहे हैं. राहुल द्रविड़ ने कहा था कि किसी को भी प्लेइंग-11 से बाहर करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन हम बेस्ट प्लेइंग-11 ही खिलाते हैं.

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर. 

 

Advertisement
Advertisement