The Ashes: ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाली एशेज़ सीरीज को लेकर इंग्लैंड की टीम तैयार है. चोट के बाद इस बार तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड की भी वापसी हो रही है. दौरे से पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने ये साफ कर कर दिया है कि वह एशेज़ दौरे पर ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए काफी उत्सुक हैं. उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि हमें इसपर भी नज़र रखनी होगी कि वहां किस तरह की पाबंदियां रहेंगी.
लेकिन उनकी टीम के दूसरे खिलाड़ियों को वहां लागू होने वाले प्रतिबंधों की पूर्ण जानकारी का इंतजार है. इस बात की संभावना है कि टूर्नामेंट से जुड़ी आखिरी प्रोटोकॉल के जारी होने के बाद इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी इस दौरे से हट सकते हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने यह भी कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड हमें लगातार हर उन अपडेट की जानकारी दे रहा है जो उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिल रही है. हालांकि ये हमारे लिए भी चुनौती होगी कि हम वहां किस तरह रहेंगे.
बता दें कि पहले 14 दिनों का क्वारनटीन का समय बड़ा मुद्दा है जिसको लेकर ये बात चल रही है कि टीम को थोड़ी ढिलाई के साथ रखा जाए. हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सीरीज़ से पहले ब्रिसबेन में दो हफ्तों तक क्वारनटीन रहना पड़ा था.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोट के चलते अगस्त में भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट के बाद चोटिल हो गए थे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने यह भी कहा कि उनका अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज है और उसके लिए वह वापसी की पूरी कोशिश करेंगे.
एशेज़ के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्ट्रो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जॉस बटलर, ज़ैक क्रॉली, हसीब अहमद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ऑवर्टन, ओली पॉप, ओली रॉबिनसन, क्रिस वॉक्स, मार्क वुड