चेन्नई की पिच पर सवाल उठाने वाले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों को तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जवाब दिया है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा कि दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर काफी कुछ कहा गया. यही होम ग्राउंड के फायदे होते हैं, जहां आप अपनी स्किल्स को ध्यान में रखकर पिच तैयार करते हैं.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला और दूसरा मैच चेन्नई में खेला गया था. पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 227 रनों से शिकस्त दी थी. वहीं, दूसरे मैच में भारत ने वापसी की और 317 रनों की जीत दर्ज की. टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने पिच पर सवाल खड़े किए.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और इयान बेल ने चेपॉक की पिच को बैटिंग के लायक नहीं बताया था. इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने इसे चुनौतीपूर्ण करार दिया था. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अपने देश के पूर्व क्रिकेटरों से अलग बयान रखते हुए चेन्नई की पिच का बचाव किया है.
स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि भारत टर्निंग पिच पर क्यों ना खेले, वो भी ऐसी पिच पर जहां पर पहली पारी के रन महत्वपूर्ण होते हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट के बारे में कहा कि अगर मैं पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए चुना जाता हूं तो मुझे अपने ऊपर काम करने की जरूरत होगी.
ब्रॉड आगे लिखते हैं कि शाम के वक्त पिंक बॉल असर दिखाती है, लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि भारत के पास भी तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है. वर्ल्ड चैंपियनशिप का लिहाज से तीसरा और चौथा टेस्ट मैच काफी महत्वपूर्ण रहेगा. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसके वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी.