India vs Sri Lanka Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए इन दिनों मीडिया राइट्स को लेकर टेंशन बढ़ी हुई है. यह टेंशन किसी और ने नहीं, बल्कि घरेलू मैचों के लाइव प्रसारण ब्रॉडकास्टर पार्टनर स्टार इंडिया ने बढ़ाई है. उसने बीसीसीआई से 130 करोड़ रुपये छूट की मांग की है.
बीसीसीआई औऱ स्टार इंडिया के बीच यह जंग कब और कैसे शुरू हुई, यह सवाल फैन्स के मन में जरूर गूंज रहा होगा. मगर इसमें भी दो बातें निकलकर सामने आ रही हैं. इसमें पहली बात कोरोना और दूसरी बात श्रीलंकाई सीरीज के दौरान एडवरटाइजर्स ना मिलना है.
कोरोना के कारण स्टार को हुआ नुकसान
बता दें कि स्टार इंडिया के अलावा भारतीय टीम में जर्सी का प्रायोजक बायजूस भी चाहता है कि बोर्ड मौजूदा समझौते के तहत 140 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को भुना ले. इन दोनों ही मुद्दों को लेकर बीसीसीआई के एपेक्स काउंसिल की सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग हुई जिसमें में दोनों विषयों पर एक घंटे से अधिक समय तक चर्चा की गई. यह एक वर्चुअल मीटिंग थी.
स्टार के साथ जो पहली बात सामने आ रही है, वह है कि बीसीसीआई की मीटिंग के दौरान स्टार ने मौजूदा सौदे में लगभग 130 करोड़ रुपये की छूट मांगी है. उसने 2018-2023 की अवधि के लिए भारत के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार हासिल करने के लिए 6138.1 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. मगर कोरोना के दौरान उसे कुछ नुकसान भी झेलना पड़ा था. महामारी के इस दौरान कुछ मैचों को टाल दिया गया था, जिनका बाद में प्रसारण हुआ था. इसी वजह से स्टार ने 130 करोड़ रुपये की छूट मांगी है.
श्रीलंका सीरीज में नहीं मिल रहे ब्रॉडकास्टर
जबकि दूसरी बात इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट में सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए स्टार स्पोर्ट्स के पास सिर्फ 2 से 3 ही एडवरटाइजर्स बचे हैं. टीवी के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी स्टार स्पोर्ट्स को एडवरटाइजर्स नहीं मिल रहे हैं, जिसकी वजह से उसे सीरीज़ में घाटा हो रहा है. यही वजह है कि स्टार ने उसने बीसीसीआई से 130 करोड़ रुपये की छूट की मांग की है.
खुलासा हुआ है कि ब्रॉडकास्टर्स द्वारा बीसीसीआई को हर मैच के लिए 60.01 करोड़ रुपये दिए जाते हैं, लेकिन इस सीरीज में वह इसका करीब 30-40 फीसदी ही कमा पा रहे हैं, ऐसे में बड़ा घाटा झेलना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस सीरीज से ब्रॉडकास्टर्स को करीब 200 करोड़ का नुकसान हो रहा है.