टिम साउदी के 6 विकेट और रॉस टेलर के अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे में बांग्लादेश को 88 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. बांग्लादेश के सामने 331 रनों का लक्ष्य था, लेकिन शब्बीर रहमान (102) के करियर के पहले शतक के बावजूद उसकी टीम 47.2 ओवर में 242 रन पर आउट हो गई. न्यूजीलैंड के पिछले 6 वनडे में टीम से बाहर रहे साउदी ने 65 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
इससे पहले टेलर ने 82 गेंदों में 69 रन बनाए और वह न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. टेलर के अलावा हेनरी निकोल्स (64) और टॉम लाथम (59) ने भी अर्धशतक जमाए, जेम्स नीशाम (24 गेंदों पर 37) और कॉलिन डि ग्रैंडहोम (15 गेंदों पर नाबाद 37) ने अंतिम क्षणों में तूफानी बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर छह विकेट पर 330 रन पर पहुंचाया.
BREAKING: Following the 3-0 series sweep against Bangladesh, New Zealand have overtaken South Africa in the @MRFWorldwide ICC ODI Team Rankings.
They now sit at No.3.
DETAILS ⬇️https://t.co/lEUTia3nIl pic.twitter.com/qAjNh9ZMY6
— ICC (@ICC) February 20, 2019
बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने दो विकेट निकाले, लेकिन इसके लिए उन्होंने दस ओवर में 93 रन लुटाए. टेलर ने अपने वनडे करियर का 47वां अर्धशतक जमाया और इस बीच इस प्रारूप में अपनी रनसंख्या 8026 पर पहुंचाई. उन्होंने स्टीफन फ्लेमिंग (8007) को पीछे छोड़ा. इस 34 साल के बल्लेबाज ने 203 पारियों में 48.34 की औसत से रन बनाए हैं.
🙌 SABBIR RAHMAN HUNDRED 🙌
The Bangladesh batsman brings up his maiden ODI 💯 in the final ODI in Dunedin. #NZvBAN LIVE 👇https://t.co/crmF5y8m8H pic.twitter.com/jIFqXTPbmf
— ICC (@ICC) February 20, 2019
साउदी ने अपने पहले दो ओवरों में ही तीन विकेट लेकर बांग्लादेश का शीर्ष क्रम झकझोर दिया. एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर दो रन था. मुशफिकुर रहीम (17) और महमुदुल्लाह (16) दोनों के आउट होने से 61 रन तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन में विराजमान हो गई. ऐसे में रहमान ने मोहम्मद सैफुद्दीन (44) ने छठे विकेट के लिए 101 रन और मेहदी हसन मिराज (37) के साथ आठवें विकेट के लिए 57 रन की दो साझेदारियां कीं, लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया. रहमान ने अपनी पारी में 110 गेंदें खेलीं तथा 12 चौके और दो छक्के लगाए.