scorecardresearch
 

VIDEO: फैन ने सैंडपेपर पर मांगा ऑटोग्राफ, तो घबरा गए रॉस टेलर

बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बैन के बाद अब क्रिकेट जगत इतना सहम गया है कि दोबारा यह गलती करना तो दूर कोई उसके बारे में सोचने से भी कतराएगा.

Advertisement
X
सैंडपेपर से घबरा गए टेलर
सैंडपेपर से घबरा गए टेलर

बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर बैन के बाद अब क्रिकेट जगत इतना सहम गया है कि दोबारा यह गलती करना तो दूर कोई उसके बारे में सोचने से भी कतराएगा.

दरअसल, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच के दौरान कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर से एक प्रशंसक ने उनसे सैंडपेपर पर ऑटोग्राफ मांगा. टेलर ने उनको खुश करने के लिए ऑटोग्राफ तो दिया, लेकिन फिर तुरंत उसे छोड़कर भाग निकले. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टेलर सैंडपेपर को गिराते नजर आ रहे हैं.

बॉल टेंपरिंग पर स्मिथ-वॉर्नर को 2 साल पहले भी मिली थी चेतावनी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैन ग्रुप ‘बार्मी आर्मी’ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'सैंडपेपर पर साइन करते हुए रॉस टेलर.'

गौरतलब है कि हाल ही में केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरन बेनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए. बेनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपने ट्राउजर से पीले रंग की चीज निकालते देखा गया.

Advertisement

स्मिथ के आंसुओं पर बोले अश्विन- दुनिया सिर्फ आपको रुलाना चाहती है

टीवी रीप्ले में देखा गया कि कैमरन बेनक्रॉफ्ट को गेंद के शेप को बिगाड़ने के लिए जेब से टेप जैसे ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल करते देखा गया, जिसे उन्होंने बाद में अपनी ट्राउजर में छिपाने की कोशिश की.

टेप को सैंडपेपर में बदलकर इसका इस्तेमाल बेनक्रॉफ्ट ने गेंद को एक तरफ से खुरदरा करने के लिए किया था, ताकि गेंदबाजों को स्विंग मिले. इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बॉल टेंपरिंग के मामले में दागी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा दिया है. जबकि सलामी बल्लेबाज केमरन बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित किया है.

Advertisement
Advertisement