
Sourav Ganguly Twitter: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा को टी-20, वनडे के बाद अब टेस्ट टीम की कमान भी सौंप दी गई है. टीम का ऐलान करते हुए मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने एक बात कही, जिसपर हर किसी का ध्यान गया कि रोहित शर्मा ही इस वक्त देश के नंबर एक क्रिकेटर हैं. लेकिन अब एक दिन बाद कुछ ऐसा हुआ कि ये बात ज्यादा सुर्खियों में आ गई.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्विटर पर एक ट्वीट को लाइक किया, जिसमें लिखा गया कि विराट कोहली दुनिया के नंबर-एक क्रिकेटर हैं. ट्वीट में कैप्शन दिया गया था कि आप चेतन शर्मा के बयान को हाइप कर सकते हैं. इसे ही सौरव गांगुली ने लाइक किया था.

ट्विटर पर ये चीज़ तेज़ी से वायरल हुई और स्क्रीनशॉट तेज़ी से फैलने लगे. लेकिन कुछ देर बाद ही सौरव गांगुली ने अपने लाइक सेक्शन से इसे हटा दिया. यानी उन्होंने इस ट्वीट को अनलाइक कर दिया, ऐसे में सौरव गांगुली के ट्विटर अकाउंट के लाइक सेक्शन से हट गया. हालांकि, तबतक ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था.
Check Sourav Ganguly's like section 😂😂😂
— Sai Krishna💫 (@SaiKingkohli) February 20, 2022
Why did Ganguly like this?
— T. (@thecric18girl) February 20, 2022
He has some bipolar issues or wot? https://t.co/HZU37dLcp7

चेतन शर्मा ने क्या कहा था?
श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए जब टीम का ऐलान हुआ, तब चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. चेतन शर्मा ने कहा था कि रोहित शर्मा इस वक्त देश के नंबर एक क्रिकेटर हैं, ऐसे में वह तीनों फॉर्मेट भी खेल रहे हैं इसलिए टीम की कमान संभालने के लिए वह सबसे बढ़िया च्वाइस हैं.
सौरव गांगुली बनाम विराट कोहली भी थी लड़ाई!
बता दें कि सौरव गांगुली और विराट कोहली को लेकर भी एक विवाद हुआ था. जब विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी, तब सौरव गांगुली ने बयान दिया था कि उन्होंने खुद कोहली से कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था लेकिन उन्होंने अपना फैसला ले लिया था. हालांकि, बाद में विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनसे किसी ने कप्तानी ना छोड़ने की अपील नहीं की थी.