Shubman Gill Replacement in World cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup) की शुरुआत से पहले ही शुभमन गिल डेंगू (Shubma Gill Dengue) से पीड़ित हो गए थे. हालांकि उनको अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, पर वो अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. ऐसे में शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले होने वाले मैच से बाहर रह सकते हैं. यही देखते ही एशियन गेम्स में धूम मचाने वाले दो खिलाड़ियों को शुभमन गिल के कवर के तौर पर शामिल किया जा सकता है.
बीसीसीआई ने पहले ही बताया था कि गिल टीम के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे क्योंकि वह अभी तक अपने बुखार से उबर नहीं पाए हैं. उनको डेंगू होने के बाद चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, यशस्वी जयसवाल या ऋतुराज गायकवाड़ गिल के कवर के रूप में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. गायकवाड़ हाल में संपन्न हुए एशियन गेम्स में टीम इंडिया के कप्तान थे. वहीं जायसवाल ने नेपाल के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था.
वैसे शुभमन गिल को लेकर भारत और अफगानिस्तान के बीच आज (11 अक्टूबर) को होने वाले मैच के बाद फैसला हो सकता है. इससे पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को कल (10 अक्टूबर) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. वो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर कौन सा मैच खेलेंगे? इस बारे में फिलहाल बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं दिया गया है.
8 अक्टूबर को नहीं खेले थे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
शुभमन गिल को डेंगू होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शुभमन गिल 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के ओपनिंग मैच में नहीं खेल पाए थे. गिल को डेंगू होने के बाद स्टार बल्लेबाज केा ऐहतियातन चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी हेल्थ पर लगातार नजर रख रही थी. गिल का प्लेटलेट काउंट गिर गया था.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की कवरेज के लिए क्लिक करें

6 अक्टूबर को ही यह जानकारी सामने आई थी कि शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में गिल की जगह ईशान किशन को ओपनिंग के लिए उतारा गया था. इस दौरान ओपनिंग करने आए ईशान 0 पर आउट हो गए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ भी ईशान को ही मौका दिया जा सकता है.
शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट में हैं बेहद जरूरी
शुभमन गिल ने 35 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके बल्ले से 66.10 के एवरेज और 102.84 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1917 रन आए हैं. उनके नाम वनडे में 6 शतक और 9 अर्धशतक हैं. ऐसे में वनडे में टीम इंडिया के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं. वहीं गिल में 11 टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल ने 11 मैचों में 30.40 के एवरेज से 304 रन बनाए हैं. वहीं 18 टेस्ट की 33 पारियों में गिल ने 32.20 के एवरेज से 966 रन बनाए हैं.
वह इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन (IPL 2023) में 890 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. हाल में एशिया कप में भी उन्होंने 302 रन बनाने के साथ वो टॉप स्कोरर थे. पिछली कुछ पारियों में उनका स्कोर 104, 74, 27*, 121, 19, 58 और 67* रहा है.
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु