भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहली पारी के आधार पर 190 रनों की लीड ले थी, लेकिन उसके बाद वह मोमेंटम जारी रख नहीं पाई. भारत ने पहली बार 100 या उससे ज्यादा रन की लीड लेने के बाद अपने घर पर कोई टेस्ट मैच गंवाया है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
मैच की चौथी पारी में भारतीय बल्लेबाज डेब्यूटेंट स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले के बिछाए स्पिन जाल में फंस गए. हार्टले ने सात भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. शुभमन गिल का प्रदर्शन सबसे निराशाजनक रहा और वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. गिल पहली पारी में भी सिर्फ 23 रन बनाकर चलते बने थे. पहली पारी में भी गिल को टॉम हार्टले ने आउट किया था.
How good? 👏
— England Cricket (@englandcricket) January 28, 2024
A 7fer to win a Test for England on your debut 🤯
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | @tomhartley100 pic.twitter.com/wZ0yKNohQC
क्या रजत पाटीदार को मिलेगा मौका?
शुभमन गिल का फॉर्म भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बन चुका है. गिल टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, जो किसी टीम के लिए काफी अहम पोजीशन होता है. चेतेश्वर पुजारा के ड्रॉप होने के बाद से गिल को लगातार तीसरे नंबर पर आजमाया जा रहा है, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. अब गिल की जगह टीम मैनेजमेंट अगले मैच में रजत पाटीदार को मौका देने पर विचार कर सकती है. रजत को विराट कोहली के बाहर होने के बाद स्क्वॉड में शामिल किया गया था.
रजत ने 2022-2023 रणजी सीजन के 7 मैचों की 12 पारी में 565 रन 47.08 के एवरेज से बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक बनाए. वहीं उन्होंने 2021-22 सीजन में महज 6 मैचों की 9 पारी में 658 रन बनाए थे, इस दौरान उनका एवरेज 82.25का रहा था. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक भी आए.

रजत पाटीदार का करियर
फर्स्ट क्लास: 55 मैच, 4000 रन, 45.97 एवरेज, 12 शतक, 22 अर्धशतक
लिस्ट ए : 58 मैच, 1985 रन, 36.09 एवरेज, 3 शतक, 12 अर्धशतक
टी20: 50 मैच, 1640 रन, 37.27 एवरेज, 1 शतक, 14 अर्धशतक
ODI: 1 मैच, 22 रन, 22.00 एवरेज
24 वर्षीय शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से 'आउट ऑफ फॉर्म' चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल से लेकर अबतक गिल ने क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ी है. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी गिल का बल्ला खामोश रहा था और चार पारियों में 74 रन ही बना पाए थे.
शुभमन गिल ने अपना आखिरी शतक टेस्ट 9 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था. उसके बाद से गिल ने 13, 18, 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 23 और 0 रनों की पारियां खेली हैं. गिल का टेस्ट एवरेज गिरकर 30 से कम चुका है. गिल ने अब तक 21 टेस्ट मैचों में 29.52 के एवरेज और 2 शतक 4 अर्धशतक की बदौलत अब तक 1063 रन बनाए हैं.
केवल ओडीआई में सफल रहे हैं गिल
शुभमन गिल के आंकड़े देखे जाएं तो उनका बल्ला केवल वनडे में गरजता है. गिल ने अब तक 44 वनडे में 61.37 के एवरेज और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. गिल का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन संतोषजनक रहा, यहां उन्होंने 9 मैचों में 44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए. गिल ने 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहां गिल ने 25.76 के एवरेज और 147.57 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक शामिल है.
भारत-इंग्लैंड सीरीज के बाकी मैच का शेड्यूल
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डैन लॉरेंस, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड.