scorecardresearch
 

लॉर्ड्स के झगड़े पर शुभमन गिल ने इंग्लैंड की पोल खोलकर रख दी, सख्त लहजे में दिया जवाब, VIDEO

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के अंत में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों द्वारा इस्तेमाल की गई देरी की रणनीति की कड़ी आलोचना की और कहा कि 90 सेकंड की देरी से क्रीज़ पर आना खेल की भावना के अनुरूप नहीं है.

Advertisement
X
शुभमन गिल लॉर्ड्स की लड़ाई पर खुलकर बोले (Photo: Twitter)
शुभमन गिल लॉर्ड्स की लड़ाई पर खुलकर बोले (Photo: Twitter)

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के अंत में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों द्वारा इस्तेमाल की गई देरी की रणनीति की कड़ी आलोचना की और कहा कि 90 सेकंड की देरी से क्रीज़ पर आना खेल की भावना के अनुरूप नहीं है. मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट से पहले की पारंपरिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंतिम क्षणों में जब तीसरे टेस्ट के दौरान मैदान पर हुई तनातनी के बारे में सवाल पूछा गया तो गिल ने तीखे अंदाज़ में जवाब दिया.

शुभमन गिल ने क्या कहा

लॉर्ड्स में हुई तनातनी को लेकर जब गिल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हां, बहुत से लोग इस पर बात कर रहे हैं, तो चलिए मैं एक बार में सब कुछ स्पष्ट कर देता हूं. उस दिन इंग्लिश बल्लेबाजों के पास खेलने के लिए सात मिनट थे, लेकिन वे 90 सेकंड देर से क्रीज़ पर आए, न कि 10 या 20 सेकंड, पूरे 90 सेकंड देर से. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत को एक और झटका, इंजरी के चलते बाहर हुए आकाश दीप, गिल ने किया कंफर्म

गिल ने आगे कहा, 'हां, ज्यादातर टीमें इस तरह की देरी करती हैं और अगर हम उस स्थिति में होते तो शायद हम भी कुछ ओवर कम खेलना चाहते, लेकिन ऐसा करने का एक तरीका होता है. अगर आपको शरीर पर चोट लगती है तो फिजियो आ सकते हैं. लेकिन जानबूझकर 90 सेकंड देर से क्रीज़ पर आना, मेरे हिसाब से खेल की भावना में नहीं आता.'

Advertisement

तीसरे दिन का अंतिम ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला था, और उन्होंने ज़ैक क्रॉली की देरी पर व्यंग्यात्मक ताली बजाई थी. इस दौरान बेन डकेट और भारतीय खिलाड़ियों के बीच कुछ तीखी बातचीत भी हुई थी. टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज़ खेल रहे गिल भी उस पल में बेहद जोश में थे और उन्होंने क्रॉली से "हिम्मत दिखाने" की बात कही थी.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले गिल के बचाव में उतरे पोंटिंग, आक्रामक रवैये को बताया कप्तानी का हिस्सा

गिल ने कहा- ऐसा नहीं होना चाहिए था

गिल ने कहा, “उस घटना से पहले भी कुछ चीजें ऐसी थीं जो नहीं होनी चाहिए थीं, लेकिन फिर भी हुईं. मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे उस पर गर्व है, लेकिन यह सब यूं ही अचानक नहीं हुआ. हमारी तरफ से इसकी कोई मंशा नहीं थी. जब आप मैदान पर होते हैं और जीत के लिए खेल रहे होते हैं, तो भावनाएं भी जुड़ी होती हैं. जब आप ऐसी चीजें होते हुए देखते हैं जो नहीं होनी चाहिए, तो कभी-कभी वो भावनाएं बाहर आ ही जाती हैं.

बेन स्टोक्स ने क्या कहा

गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से कुछ ही मिनट पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी कहा कि अगर भारतीय टीम कोई शब्दों की लड़ाई शुरू करती है, तो उनकी टीम भी पीछे नहीं हटेगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement