scorecardresearch
 

शोएब-सानिया का 'अभी तो पार्टी...' डबस्मैश वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक ने अपना डबस्मैश वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. सानिया मिर्जा इससे पहले भी डबस्मैश के काफी वीडियो शेयर कर चुकी हैं, लेकिन पहली बार इन दोनों ने साथ में डबस्मैश किया है.

Advertisement
X
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक ने अपना डबस्मैश वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. सानिया मिर्जा इससे पहले भी डबस्मैश के काफी वीडियो शेयर कर चुकी हैं, लेकिन पहली बार इन दोनों ने साथ में डबस्मैश किया है. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और सानिया ने 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है...' गाने पर डबस्मैश वीडियो बनाया.

श्रीलंका के खिलाफ रविवार को पाकिस्तान ने तीसरे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जीत दर्ज की. सानिया भी यह मैच देखने के लिए श्रीलंका में मौजूद थीं. उन्होंने मैच के बाद कुछ इस अंदाज में पति की टीम की जीत का जश्न मनाया.

आपको बता दें कि इसी महीने सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर विंबलडन डबल्स का खिताब भी जीता है. अब ऐसी जीत अगर पति-पत्नी के खाते में आएं तो पार्टी शुरू करना तो बनता ही है.

सानिया ने ट्वीट किया-


वहीं शोएब मलिक ने डबस्मैश वीडियो को कुछ इस अंदाज में शेयर किया-

टीम इंडिया के क्रिकेटर और सानिया मिर्जा के अच्छे दोस्त युवराज सिंह ने दोनो के इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया-

Advertisement
Advertisement