scorecardresearch
 

Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने छोड़ी अपनी बायोपिक, एक्टर भी हटा! मेकर्स को दी वॉर्निंग

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म अब रुक गई है. शोएब ने खुद को इससे अलग किया है, साथ ही मेकर्स को वॉर्निंग दी है कि वह इस प्रोजेक्ट को आगे ना बढ़ाएं.

Advertisement
X
शोएब अख्तर ने छोड़ी अपनी बायोपिक
शोएब अख्तर ने छोड़ी अपनी बायोपिक

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं. कुछ वक्त पहले ऐलान किया गया था कि शोएब अख्तर के जीवन पर रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम की फिल्म आ रही है. अब शोएब अख्तर ने ऐलान किया है कि वह इस बायोपिक से खुद को पीछे खींच रहे हैं. अख्तर ने फिल्म मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाया है. 

शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर फैन्स को इस बात की जानकारी दी. शोएब अख्तर ने कहा कि काफी दुख के साथ मुझे सूचित करना पड़ रहा है कि महीनों की चर्चा के बाद मैंने खुद को फिल्म रावलपिंडी एक्सप्रेस से अलग कर लिया है. शोएब अख्तर ने बताया कि उनकी मैनेजमेंट और लीगल टीम ने इस ओर कदम बढ़ा दिए हैं.

शोएब अख्तर ने इसके साथ ही मेकर्स को चेतावनी भी दी है, उन्होंने लिखा कि अगर फिल्म मेकर्स फिल्म को आगे बढ़ाते हैं, या फिर मेरे नाम से या मेरे से जुड़ी कोई भी स्टोरी बनाते हैं तो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा. 


आपको बता दें कि इस फिल्म में शोएब अख्तर का किरदार निभाने वाले एक्टर उमैर जसवाल ने भी फिल्म छोड़ दी है. इसी महीने की शुरुआत में उमैर ने ऐलान किया था कि फिल्म मेकर्स के साथ कंटेंट पर विवाद के कारण उन्होंने रावलपिंडी एक्सप्रेस छोड़ने का फैसला लिया है. 

शोएब अख्तर की गिनती दुनिया के सबसे तेज़ और खतरनाक गेंदबाजों में होती रही है. वह पाकिस्तान के सुपरस्टार क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं. साथ ही क्रिकेट को छोड़ने के बाद वह कमेंट्री और यू-ट्यूब चैनल के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement