टीम इंडिया के अनुभवी ओपनर शिखर धवन खेल से इतर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं. इस दौरान धवन मजेदार मीम्स एवं रील्स के जरिए अपने फैन्स को एंटरटेन करने से नहीं चूकते. अब इसी कड़ी में शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर धवन के सिर की मालिश करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो बेंगलुरु में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) का है, जहां वॉशिंगटन सुंदर और शिखर धवन रिहैब रहे हैं. वीडियो में दोनों खिलाड़ी आपस में साउथ लैंग्वेज में बात कर रहे थे. शिखर धवन ने इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'साउथ में रहके साउथ डायलॉग तो बनता ही है.'
कुछ दिन पहले भी शिखर धवन ने रवींद्र जडेजा के साथ में एक मजेदार रील पोस्ट की थी. उस रील में रवींद्र जडेजा कहते हैं कि इसकी शादी करवा दीजिए, कुछ जिम्मेदारी आएगी तोसुधर जाएगा, जिसपर शिखर धवन खूब नाचने लगते हैं. शिखर धवन और रवींद्र जडेजा की यह मजेदार रील इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हुई.
धवन को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. धवन ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मुकाबलों में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए. इस दौरान धवन ने तीन अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 88 रन रहा. शिखर धवन आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली के बाद सबसे सफल बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी धवन को टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही है.
अब वनडे क्रिकेट तक सीमित रह गए धवन
शिखर धवन को कभी रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी क्रम में भारत का अहम अंग माना जाता था. 2019 विश्व कप तक धवन सीमित ओवर्स के प्रारूप में भारत के मुख्य बल्लेबाजों में से एक थे, हालांकि उन्होंने टेस्ट टीम में अपना स्थान खो दिया. इसके बाद धवन के करियर में एक और ट्विस्ट आया जब उन्हें 2021 के टी 20 विश्व कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली. अब धवन केवल वनडे इंटरनेशनल में ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
शिखर धवन ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. धवन ने अबतक 34 टेस्ट, 158 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया है. इस दौरान उनके बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में दस हजार से ज्यादा रन निकल चुके हैं.
SA के खिलाफ वनडे में कर सकते हैं कप्तानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक धवन को अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं रांची (9 अक्टूबर) और दिल्ली (11 अक्टूबर) में बाकी दो मुकाबले खेले जाएंगे.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका:
पहला वनडे- 6 अक्टूबर (लखनऊ)
दूसरा वनडे- 9 अक्टूबर (रांची)
तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर (दिल्ली)