टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर के साथ शादी कर ली है. दोनों ने सोमवार (27 फरवरी) को मुंबई में मराठी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद इस साल शादी करने वाले शार्दुल ठाकुर तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आई हैं.
शार्दुल-मिताली की शादी काफी धूमधाम से हुई है. शादी से पहले संगीत सेरेमनी और हल्दी सेरेमनी का भी आयोजन किया गया था. इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हुए हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर भी इसमें शरीक हुए थे. यही नहीं युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा, अभिषेक नायर और मुंबई टीम के स्थानीय सिद्धेश लाड भी स्पॉट किए गए थे.
रोहित शर्मा और उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने जहां संगीत समारोह में शिरकत की. वहीं श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने हल्दी समारोह में भाग लिया. शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने संगीत सेरमनी से पहले पूल पार्टी का भी आयोजन किया था, जिसमें दोनों ने अपनी फैमिली की मौजूदगी में खूब मस्ती की.
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने नवंबर 2021 में सगाई की थी. उस समारोह में भी रोहित शर्मा और मालती चाहर भी शरीक हुए थे. दोनों ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने बाद इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया था. शार्दुल ठाकुर की वाइफ पेशे से बिजनेस वुमेन हैं और वह स्टार्टअप कंपनी चलाती हैं.
31 साल के शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए अबतक आठ टेस्ट, 34 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शार्दुल ने टेस्ट में 27, वनडे इंटरनेशनल में 50 और टी20 में 33 विकेट चटकाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शार्दुल को टीम में शामिल किया गया था. शार्दुल आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भाग लेंगे.