पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और लेग-स्पिनर शाहिद आफरीदी ने सोमवार को मेगा स्टार्स लीग (MSL) शुरू करने की घोषणा की है. यह लीग इस साल सितंबर में आयोजित होगी. इस लीग का मकसद पूर्व क्रिकेटरों, एथलीटों और खेल पत्रकारों को आर्थिक रूप से मदद करना है. इसे लीग को टी-10 के फॉर्मेट में खेला जाएगा. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स इंजमाम उल हक, वकार यूनुस और मुश्ताक अहमद भी मौजूद रहे.
आफरीदी ने कहा, 'मेगा स्टार लीग एक मनोरंजक लीग है, जो इस साल रावलपिंडी में सितंबर में खेली जाने वाली है. इस लीग को शुरू करने के पीछे का मकसद पूर्व क्रिकेटरों, एथलीटों और खेल पत्रकारों को आर्थिक रूप से समर्थन देना है. एमएसएल में छह टीमें होंगी और इसमें विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे.
पाकिस्तान में डिपार्टमेंटल क्रिकेट की संभावित वापसी के बारे में पूछे जाने पर आफरीदी ने कहा कि हर कोई इसे मिस कर रहा है, लेकिन इसे रिजेक्ट करने से पहले हरेक सिस्टम को कुछ सीजन दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर कोई डिपार्टमेंटल क्रिकेट को मिस कर रहा है और जो भी नया सिस्टम हो, उसे लंबे समय तक काम करने का मौका मिलना चाहिए.'
शाहिद आफरीदी ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था, लेकिन उसके बाद वह टी20 लीग खेलते रहे. हाल ही में समाप्त हुए पीएसएल 2022 सीजन का भी वह हिस्सा थे, जो उनका आखिरी टूर्नामेंट था जैसा कि उन्होंने पहले ही घोषणा की थी. वैसे 42 साल के शाहिद आफरीदी को फिटनेस कारणों से टूर्नामेंट के बीच में ही हटना पड़ा.