scorecardresearch
 

Mumbai Indians IPL 2022: मुंबई इंडियंस के पास सचिन-जहीर समेत 18 सपोर्टिंग स्टाफ की फौज, हार का ठीकरा सिर्फ रोहित पर क्यों?

मुंबई इंडियंस के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा निशाने पर हैं. मुंबई शुरुआती आठ मैच हारकर टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है. लेकिन अगर टीम के सपोर्टिंग स्टाफ को देखें, तो उनमें दिग्गजों की फौज है जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement
X
Mumbai Indians (iplt20.com)
Mumbai Indians (iplt20.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई इंडियंस का आईपीएल में सबसे बुरा प्रदर्शन
  • सीजन के शुरुआती आठ मैच गंवाए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस का इस सीजन में बुरा हाल है. पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती 8 मैच गंवा दिए हैं, जो उसका किसी भी सीजन का सबसे बुरा प्रदर्शन है. मुंबई इस सीजन से बाहर होने की कगार पर है. टीम का बुरा हाल है, तो कप्तान रोहित शर्मा हर किसी के निशाने पर हैं. 

रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है, ऐसे में अब लगातार 8 मैच हारना हर किसी के लिए हैरानी वाला है. रोहित शर्मा पर खराब कप्तानी, खराब बल्लेबाजी का आरोप लग रहा है. लेकिन अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो लीडरशिप ग्रुप में अकेले रोहित शर्मा नहीं हैं, बल्कि टीम के सपोर्ट स्टाफ में दिग्गजों की फौज है. 

ऐसे में सिर्फ हार का ठीकरा रोहित शर्मा पर फोड़ना कहां तक सही है, ये भी एक सवाल खड़ा हो रहा है. मुंबई इंडियंस के सपोर्टिंग स्टाफ में कुल 18 सदस्य हैं. इनमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के लीजेंड महेला जयवर्धने जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 

टीम में अलग-अलग चीज़ों पर फोकस करने के लिए हर तरह के लोगों को रखा गया है. कई बार ये भी कहा जाता है कि अगर किसी जगह बहुत सारे दिमाग इकट्ठा हों, तो चीज़ें इम्पीमेंट करने में गड़बड़ हो जाती है ऐसा ही यहां भी होता दिख रहा है. 

मुंबई इंडियंस की हार के बड़े कारण- 
o    मेगा ऑक्शन के बाद टीम का बैलेंस बिगड़ा, नया कोर ग्रुप बनाने की चुनौती.
o    ऑक्शन में जोफ्रा आर्चर पर 8 करोड़ रुपये खर्च, लेकिन वो इस सीजन में नहीं खेले. 
o    ईशान किशन पर 15.25 करोड़ खर्च, शुरुआती दो पारियों के बाद बल्ला पूरी तरह शांत. 
o    कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी फॉर्म ने बढ़ाई चिंता.
o    बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई और बेहतरीन बॉलर नहीं. जो रन रोक और विकेट ले सके.

मुंबई इंडियंस का सपोर्ट स्टाफ- 
1.    सचिन तेंदुलकर- आइकन
2.    महेला जयवर्धने- हेड कोच
3.    जहीर खान- डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस
4.    शेन बॉन्ड- बॉलिंग कोच
5.    रॉबिन सिंह- बैटिंग कोच
6.    जेम्स पैमेंट- फील्डिंग कोच
7.    पॉल चैपमैन- स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच
8.    क्रेग गॉवेंडर- हेड थेरेपिस्ट
9.    सीकेएम धनंजय- डाटा परफॉर्मेंस मैनेजर
10.    राहुल सांघवी- टीम मैनेजर
11.    अमित शाह- स्पोर्ट्स मसाज थैरेपिस्ट
12.    एल. वरुण- वीडियो एनालिस्ट 
13.    आशुतोष निमसे- असिस्टेंट थेरेपिस्ट
14.    प्रतीक कदम- अस्टिटेंट स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच    
15.    नागेंद्र प्रसाद- अस्टिटेंट स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच
16.    विजया कुशवाह- असिस्टेंट स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट
17.    मयूर सत्पुते- असिस्टेंट स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट
18.    किनिता कदाकिया पटेल- न्यूट्रिनिस्ट 

लगातार हार पर किसने क्या कहा है? 

लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार के बाद महेला जयवर्धने ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले दो मैचों से हमारे गेंदबाजों ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमने पूरी निरंतरता से गेंदबाजी नहीं की है. इस सीजन में अधिकतर टीम की गेंदबाजी अच्छी रही है लेकिन हम शुरुआती पलों में विकेट निकाल पाने में असफल रहे हैं. 

साथ ही बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे बल्लेबाजों के प्रदर्शन का आंकलन करना होगा. यह टीम के लिए चिंता का विषय रहा है, यह सीनियर खिलाड़ियों की टोली है और हमें अपने बल्लेबाजों को लगातार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन देना होगा. हम चाहते हैं कि वह अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए लगातार रन बनाए.

कप्तान रोहित शर्मा ने भी 25 अप्रैल को एक इमोशनल ट्वीट किया और फैन्स का शुक्रिया अदा किया. रोहित शर्मा ने लिखा कि हमने इस टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन ऐसा होता है. खेल की दुनिया के कई दिग्गज इस तरह के फेज़ से निकले हैं, लेकिन मैं अपनी टीम और इसके माहौल से काफी प्यार करता हूं. मैं हमारे शुभचिंतकों का भी शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने हम में विश्वास दिखाया और टीम के प्रति अटूट निष्ठा दिखाई’. 

Advertisement

रोहित शर्मा के इस ट्वीट के बाद कयास लगाए जाने लगे कि क्या रोहित टीम की कप्तानी छोड़ रहे हैं. क्योंकि वह आईपीएल की सफलता के आधार पर भारतीय टीम के कप्तान बने. अब रोहित शर्मा टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं, लेकिन ऐसा होने के बाद जब वह आईपीएल में लौटे तो शुरुआती आठ मैच लगातार हार गए. जो मुंबई इंडियंस के आईपीएल इतिहास का सबसे बुरा प्रदर्शन है. 

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस- 

दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट से हराया
राजस्थान रॉयल्स ने 23 रनों से हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से हराया
पंजाब किंग्स ने 12 रनों से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18 रनों से हराया 
चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 36 रनों से हराया 

 

Advertisement
Advertisement