scorecardresearch
 

अफरीदी को नहीं पता LBW का मतलब, लोगों ने कहा- 20 साल क्रिकेट कैसे खेला?

शाहिद अफरीदी एक शो में शामिल हुए थे, जहां उनसे यह सवाल पूछा गया. इस दौरान शाहिद को कई तरह के हिंट भी दिए गए लेकिन अफरीदी समझ ना सके. हालांकि इस दौरान उनके कानों पर हेडफोन लगा था, जिससे सामने वाले की आवाज सुनना नामुमकिन था.

Advertisement
X
अफरीदी नहीं जानते LBW का मतलब
अफरीदी नहीं जानते LBW का मतलब

एक तरफ हर कोई इस बात की उम्मीद लगाए बैठा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. तो वहीं दूसरी ओर ट्विटर यूजर्स एक वाक्ये को लेकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी की खिंचाई कर रहे हैं. एक शो में जब अफरीदी से LBW के बारे में पूछा गया तो वह इसका मतलब नहीं समझा पाए. जिसके बाद लोग ट्विटर पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

दरअसल, शाहिद अफरीदी एक शो में शामिल हुए थे, जहां उनसे यह सवाल पूछा गया. इस दौरान शाहिद को कई तरह के हिंट भी दिए गए लेकिन अफरीदी समझ ना सके. हालांकि इस दौरान उनके कानों पर हेडफोन लगा था, जिससे सामने वाले की आवाज सुनना नामुमकिन था. बस, फिर क्या इस मुद्दे पर लोगों ने ट्विटर पर उनकी काफी खिंचाई की. लोगों ने कहा कि जब इन्हें LBW का मतलब नहीं पता है तो ये 20 साल पाकिस्तान के लिए क्रिकेट कैसे खेल गए.

Advertisement

आपको बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा फाइनल में पहुंच गया है. जहां उसका मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

Advertisement
Advertisement