scorecardresearch
 

Shahid Afridi: चीफ सेलेक्टर बनते ही एक्शन में शाहिद आफरीदी, पाकिस्तानी टीम में किए बड़े बदलाव

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कई बदलाव किए गए हैं. नए चीफ सेलेक्टर शाहिद आफरीदी ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर चर्चा की और फिर सेलेक्शन कमेटी ने यह फैसले लिए.

Advertisement
X
शाहिद आफरीदी (File Pic)
शाहिद आफरीदी (File Pic)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी अब चीफ सेलेक्टर बन गए हैं. शनिवार को उन्हें पीसीबी द्वारा सेलेक्शन कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया. शाहिद आफरीदी ने यह पद संभालते ही टीम में कई अहम बदलाव किए हैं. सोमवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज में पाकिस्तान ने अपनी टीम में बदलाव किए हैं.

पाकिस्तान टीम ने इस सीरीज के लिए मीर हमजा, शहनवाज़ दहानी और साजिद खान को टीम में शामिल किया है. पीसीबी ने बयान दिया है कि सेलेक्शन कमेटी के अंतिम अध्यक्ष शाहिद आफरीदी की अगुवाई में हुई इस बैठक में यह फैसला लिया गया है, कप्तान बाबर आजम भी इस मीटिंग में शामिल हुए थे.

'विकेट लेने वाली यूनिट देंगे'

शाहिद आफरीदी ने कहा कि हमारी कोशिश ऐसी यूनिट तैयार करने की है, जो 20 विकेट झटक सके. ताजा परफॉर्मेंस के देखते हुए मीर हमजा, शाहनवाज़ दहानी को टीम में लाया गया है, ऑफ स्पिनर साजिद खान को भी मौका मिला है. इससे बाबर आजम को काफी ऑप्शन मिलेंगे. 

बता दें कि पीसीबी ने बीते दिन ही शाहिद आफरीदी को यह जिम्मेदारी दी, उनके साथ अब्दुल रज्जाक, राव इफ्तिकार अहमद, हारून राशिद को कमेटी में शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अभी दो टेस्ट, 3 वनडे खेले जाने हैं.

टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड:
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, मीर हमजा, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सलमान आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहनवाज़ दहानी, शान मसूद, जाहिद महमूद 

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट में हाल ही में काफी हलचल मची है. इंग्लैंड ने पहले पाकिस्तान को उसके घर में आकर 3-0 से टेस्ट सीरीज हरा दी. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब पाकिस्तान ने घर में ही कोई क्लीन स्वीप झेला हो. इसके बाद पीसीबी चीफ रमीज राजा की छुट्टी हो गई और नजम सेठी को कमान मिली. और अब शाहिद आफरीदी की एंट्री भी हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement