Shaheen Shah Afridi T20 World Cup: टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप मिशन के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. यहां भारतीय टीम ने अपने दो अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच भी खेले, जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली. अब टीम इंडिया को दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच भी खेलना है.
मगर इन सभी से पहले टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बजती नजर आ रही है. दरअसल, पाकिस्ताी स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया है. जबकि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
दीपावली से एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान मैच
ज्यादातर दिग्गज पहले ही ये बात कह चुके हैं कि बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण बेहद कमजोर नजर आ रहा है. ऐसे में शाहीन का पाकिस्तान टीम से जुड़ना टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. वह इसलिए क्योंकि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलना है. यह मुकाबला दीपावली से ठीक एक दिन पहले 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.
शाहीन शाह भी चोट के कारण कुछ दिनों से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे थे. वह रिहैब के लिए लंदन में मौजूद थे. अब शाहीन पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की. साथ ही इस पोस्ट के जरिए शाहीन ने उस मेडिकल टीम और स्टाफ को धन्यवाद दिया, जिन्होंने रिहैब के दौरान उनकी हेल्प की.
Thankyou @sportsdrzaf @olliewaite @FSFindlay1 @sportsphysiojav @DrImtiazAhmad7 @CEO4TAG @CPFC and PCT Physio #Cliff for their help in my rehabilitation. All the best for the rest of the season 🦅
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) October 13, 2022
Now on to 🇦🇺✈️ pic.twitter.com/7jo418Fraw
पिछले साल शाहीन के दम पर पाकिस्तान ने भारत को हराया था
बता दें कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था. यह किसी वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत थी. इसमें शाहीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने मुकाबले में 31 रन देकर 3 अहम विकेट लिए थे. शाहीन ने टॉप-3 बल्लेबाज केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को शिकार बनाया था. ऐसे में इस बार फिर शाहीन टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं.
भारत के ग्रुप में पाकिस्तान टीम भी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है. इसमें टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.