scorecardresearch
 

नदीम ने खोला राज- धोनी भाई ने ड्रेसिंग रूम में दी थी ये सलाह

शाहबाज नदीम को आखिरकार 15 साल के लंबे अतंराल के बाद अपने घरेलू मैदान रांची में भारत के लिए टेस्ट पदार्पण करने का मौका मिला.

Advertisement
X
Shahbaz Nadeem and MS Dhoni
Shahbaz Nadeem and MS Dhoni

  • नदीम को 15 साल के लंबे अतंराल के बाद टेस्ट पदार्पण का मौका मिला
  • अपने पदार्पण मैच में नदीम ने चार विकेट अपने नाम किए

शाहबाज नदीम को आखिरकार 15 साल के लंबे अतंराल के बाद अपने घरेलू मैदान रांची में भारत के लिए टेस्ट पदार्पण करने का मौका मिला. नदीम ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. इसमें भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी है जिन्होंने नदीम से कहा कि, 'जो तू कर रहा है बेस्ट कर रहा है. और जो करेगा बेस्ट करेगा.'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) मैदान पर खेले गए अपने पदार्पण मैच में नदीम ने चार विकेट अपने नाम किए. मैच के बाद उन्हें धोनी से बात करते हुए देखा गया था. नदीम ने आईएएनएस से कहा कि वह खुद धोनी से बात करने और अपनी गेंदबाजी के बारे में पूछने के लिए गए थे.

Advertisement

आखिर धोनी और नदीम में क्या बातचीत हुई?

नदीम ने कहा, 'माही भाई से तो मैंने खुद ने बात की थी कि आपको मेरी गेंदबाजी देखकर कैसा लगा. उन्होंने कहा कि अच्छा किया, जो करना चाहिए था वो किया. उन्होंने कहा कि तू फर्स्ट क्लास खेल चुका है इसलिए अनुभव है. तुझे कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है. जो तू कर रहा है वो बेस्ट कर रहा है.' धोनी भी झारखंड से आते हैं तो घरेलू क्रिकेट में नदीम के कप्तान भी रह चुके हैं. नदीम ने बताया कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में धोनी के साथ रहते हुए ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश की.

नदीम को भारतीय टीम में सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में कुलदीप यादव के तौर पर मैच से एक दिन पहले अचानक टीम में शामिल किया गया था. बीते तीन-चार साल से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे नदीम को उम्मीद तो थी कि एक दिन उन्हें भारतीय टीम की जर्सी मिलेगी लेकिन इस तरह से अचानक उन्हें यह तोहफा मिलेगा इसकी उम्मीद नहीं थी.

धोनी के बेड़े में सेना की यह दमदार गाड़ी आई, बेटी जीवा के साथ मिलकर चमकाई

बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कहा, 'मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि मैं नहीं खेल पाऊंगा. मेरे दिल में हमेशा था कि मुझे मौका मिलेगा क्योंकि मैं घरेलू क्रिकेट, इंडिया-ए में लगातार अच्छा कर रहा था. मुझे उम्मीद थी कि एक दिन मुझे मौका मिलेगा, लेकिन यह अचानक से आया. मैं उस समय उम्मीद नहीं कर रहा था. मैं खेल के लौटा ही था कि मेरे पास फोन आया और अगले दिन मैच खेलना था.'

Advertisement

नदीम पदार्पण करेंगे यह भी कई लोगों के लिए अचरच की बात थी. उन्हें हालांकि कहीं न कहीं विश्वास था कि वह इस बार पदार्पण कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जब मुझे बुलाया गया था तब मुझे लगा था कि शायद में कल खेलूं. मुझे काफी शॉर्ट नोटिस पर बुलाया गया था इसलिए मुझे लग रहा था कि मुझे मौका मिल सकता है इसलिए मैं मानसिक तौर पर तैयार था कि मुझे मौका मिलेगा तो अपना सौ फीसदी दूंगा.'

Advertisement
Advertisement