महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले पाकिस्तान टीम को करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में गुरुवार (10 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी, जिसमें कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा बदलाव किया. उन्होंने ओपनर शेफाली वर्मा को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
18 साल की युवा शेफाली बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका फॉर्म बेहद ही खराब चल रही है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी वह खाता नहीं खोल सकी थीं. इसका खामियाजा उन्हें दूसरे मैच से बाहर रहकर चुकाना पड़ा.
पिछली 4 पारियों में 3 बार जीरो पर आउट हुईं
शेफाली के साथ सबसे बुरी बात यह रही कि वह पिछले 5 मैच की 4 पारियों में तीन बार खाता भी नहीं खोल सकी थीं. एक मैच में उन्होंने 9 रन बनाए थे. यह सभी मैच विदेशी जमीन पर ही खेले गए थे. हालांकि इन 5 मैच से ठीक पहले वाले मुकाबले में शेफाली ने फिफ्टी लगाई थी. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्विंसटाउन में 51 रन की पारी खेली थी.
ऐसे हुई शेफाली के खराब फॉर्म की शुरुआत
शेफाली ने पिछले 10 मैच में से 8 वनडे और दो टी20 खेले हैं. इन सभी में कुल 136 रन बनाए. इस दौरान सिर्फ एक बार ही फिफ्टी का आंकड़ा पार कर सकी हैं. शेफाली के खराब फॉर्म की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुए दौरे से हुई. इस दौरे पर शेफाली 5 वनडे की सीरीज के चौथे मैच में जीरो पर आउट हुई थीं. जबकि आखिरी मैच में 9 रन बना सकी थीं. इसके बाद वह वापस पटरी पर नहीं लौट सकीं.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शेफाली खाता नहीं खोल सकी थीं. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला था, जिसमें भी शेफाली शून्य पर पवेलियन लौट गई थीं. शेफाली ने अब तक 12 वनडे, 2 टेस्ट और 29 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें शेफाली ने टेस्ट में 242, वनडे में 260 और टी20 में 700 रन बनाए हैं. वह अब तक किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं जमा सकी हैं.