दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है. वेंकटेश को टी-20 फॉर्मेट में तो जगह मिली है, लेकिन वनडे टीम से वह बाहर हैं. अय्यर ने दोनों वनडे मुकाबलों में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया था. घरेलू टूर्नामेंट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वेंकटेश अय्यर को वनडे टीम में जगह मिली थी, लेकिन वह मौके को पूरी तरह से नहीं भुना पाए.
वनडे के लिए तैयार नहीं थे वेंकटेश अय्यर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अय्यर को 2 वनडे मुकाबलों में खेलने का मौका मिला. वह दोनों मुकाबलों में इस मौके के लिए तैयार नहीं दिखे. वेंकटेश अय्यर ने पहले मैच में लापरवाही भरा शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं, दूसरे वनडे में भी वह अपनी पारी के दौरान कन्फ्यूजन में नजर आए. 22 रन बनाकर एंडिले फेहलुक्वायो की गेंद पर स्टंप हो गए. वह गेदबाजी में भी वह कोई कमाल नहीं दिखा पाए.
सेलेक्टर्स ने वेंकटेश अय्यर को सिर्फ टी-20 मुकाबलों के लिए टीम में चुना है. वनडे फॉर्मेट में दोनों मुकाबले में उनके खेल में थोड़ी कन्फ्यूजन नजर आई. टीम इंडिया के पास एक ऑलराउंडर की कमी खल रही है. अय्यर को भारतीय टीम बतौर ऑलराउंडर तैयार करना चाहती है, लेकिन उन्हें इसके पहले टी-20 फॉर्मेट में एक अच्छे अनुभव की जरूरत नजर आती है. हार्दिक पंड्या की फिटनेस से टीम इंडिया के सामने ऑलराउंडर न होने की परेशानी एक बार फिर से खड़ी हो गई है.
कौन बनेगा ऑलराउंडर?
वेस्टइंडीजल के खिलाफ शार्दुल ठाकुर और दीपक हुड्डा भारतीय टीम के लिए यह रोल अदा कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में शार्दुल ने शानदार प्रदर्शन किया. शार्दुल ने खेले दोनों वनडे मुकाबलों में 90 रन बनाए और उन्होंने दोनों पारियों में अपना विकेट नहीं गंवाया.
ऐसे में टीम मैनेजमेंट शार्दुल में भविष्य के लिए ऑलराउंडर की क्षमता को देखता है. शार्दुल के अलावा दीपक हुड्डा को भी इसी रोल के लिए टीम में शामिल किया गया है. वहीं, दीपक चहर ने आखिरी वनडे में 54 रनों की पारी खेलकर इस रोल के लिए अपना दावा ठोका है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम के चयन से टीम इंडिया के विश्व कप 2023 के प्लान की एक झलक नजर आती है. टीम सिर्फ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के अलावा एक स्पिन ऑलराउंडर को भी मौका दे सकती है. दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर इस रोल के लिए उम्मीदवार हैं.