भारत के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है. विंडीज ने केमार रोच, एनक्रुमा बोनर और ब्रैंडन किंग की वापसी कराई है. उसे अभी टी-20 टीम का घोषणा करनी है. सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी कीरोन पोलर्ड करेंगे. इसके पहले बुधवार को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी वनडे और टी-20 टीम का ऐलान किया.
केमार रोच की ढाई साल बाद वापसी
तेज गेंदबाज केमार रोच वेस्टइंडीज के लिए 92 वनडे मैचों में 124 विकेट हासिल कर चुके हैं. रोच ने अपना आखिरी वनडे अगस्त 2019 में भारत के खिलाफ ही खेला था. इस सीरीज के बाद रोच लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहे, लेकिन वनडे में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. 33 साल के रोच के अलावा वेस्टइंडीज ने 27 वर्षीय ओपनिंग बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को भी भारत के खिलाफ सीरीज के लिए बुलाया है. ब्रैंडन किंग वेस्टइंडीज के लिए लगातार टी-20 फॉर्मेट में शानदार खेल दिखा रहे हैं.
टीम को केमार रोच की जरूरत
वेस्टइंडीज के चीफ सेलेक्टर डेसमंड हेंस ने केमार रोच के चयन पर कहा कि वेस्टइंडीज को शुरुआती विकेट झटकने के लिए एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी और उन्हें लगता है कि केमार रोच इस काम के लिए बेहतर विकल्प हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि टीम में जगह को लेकर प्रतिस्पर्धा हो, हम उस स्थिति में पहुंचना चाहते हैं जहां सभी अपनी-अपनी जगह के लिए मजबूती से लड़ें.'
6 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभव को भी तरजीह दी है. डैरेन ब्रावो, कोमार रोच, कीरनो पोलार्ड जेसन होल्डर के साथ युवा हेडेन वॉल्श अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग जैसे खिलाड़ियो को मौका मिला है.
टीम इस प्रकार है: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), केमार रोच, एनक्रुमा बोनर, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर