
क्रिकेट का जन्म भले ही भारत में ना हुआ हो, लेकिन आज यह भारत की पहचान बन चुका है. गली-गली में क्रिकेट खेलते हुए बच्चे आपको दिख जाएंगे जो देश के लिए खेलने का सपना देखते हैं. भारत में घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी है, जिसमें खेलने के लिए खिलाड़ियों को कई परीक्षाओं से होकर गुजरना पड़ता है और यहां पर सफल होना ही अपने आपमें एक बड़ी अग्निपरीक्षा है.
इसी रणजी ट्रॉफी में पिछले 3 साल से एक युवा बल्लेबाज रनों की बरसात कर रहा है, सपना बस एक कि इस शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया में जगह मिल जाए. लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है, क्योंकि ये इंतज़ार बढ़ता ही जा रहा है. ये कहानी 25 साल के सरफराज खान की है, जो इस वक्त रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम मुंबई के लिए रन मशीन बन गए हैं.
क्लिक करें: 80 का औसत, फिर भी मौका नहीं! सरफराज खान को लेकर फूटा हर्षा भोगले समेत दिग्गजों का गुस्सा
रणजी ट्रॉफी में रन बरसा रहे हैं सरफराज खान
टीम इंडिया में एंट्री कैसे पाई जाए, जब भी यह सवाल आता है तब हर किसी को यही कहा जाता है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में रन बनाने चाहिए. लेकिन सरफराज खान को ऐसा करने के बाद भी टीम में जगह नहीं मिली है, अगर उनके घरेलू क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है.
सरफराज खान ने अभी तक 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, इनकी 52 पारियों में उनका औसत 80 से अधिक का है. इस दौरान सरफराज खान ने 3380 रन बनाए हैं, उन्होंने 12 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं. सरफराज का उच्चतम स्कोर 301 रन पर नाबाद रहा है. यानी टेस्ट मैच के लिए जो बड़ी पारी, छोटे स्कोर को बड़े स्कोर में बदलने का जज्बा चाहिए, वह सरफराज खान के पास है.

कब नज़रों में आए थे सरफराज खान?
सरफराज खान जहां से आते हैं, वह भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाजों का खदान कहा जाता है. यानी मुंबई, यहां से आने वाले कई और सितारों की तरह सरफराज खान ने भी कम उम्र में अपना नाम बना लिया था. साल 2009 में 12 साल के सरफराज खान ने हैरिस शील्ड ट्रॉफी में 439 रनों की पारी खेली थी, इसी पारी ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था और हर किसी की नज़रें मुंबई के इस युवा बल्लेबाज पर टिकी थीं.
हालांकि, उम्र के गलत तथ्यों के आरोप में सरफराज खान पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक्शन भी लिया गया था. सरफराज खान ने इस दौर को भी पीछे छोड़ा था और लगातार परफॉर्मेंस करने के बाद मुंबई की अंडर-19 टीम तक पहुंचे और अंत में भारत की अंडर-19 टीम में पहुंच पाए थे. और तब से ही सरफराज खान के रन बनाने का सिलसिला जारी रहा है.
Those asking...
Sarfaraz Khan for India A
71* v SAA (Bloemfontein) Nov 2021
14 v SAA (Bloemfontein) Dec 2021
36 v NZA (Bangalore) Sep 2022
0, 63 v NZA (Bangalore) Sep 2022
21 v BanA (Cox Bazar) Nov 2022
0 v BanA (Sylhet) Dec 2022
205 runs, 7 inns, Ave 34.16, 2 50s
Also 5 wkts— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 14, 2023
पिता के संघर्ष ने बना दिया बड़ा सितारा
सरफराज खान के पिता नौशाद खान खुद मुंबई के नामी क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने लगातार लोकल सर्किट में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन वह रणजी ट्रॉफी या टीम इंडिया के लेवल तक नहीं पहुंच पाए, ऐसे में उन्होंने अपने सपने को अपने बेटों के जरिए फिर से देखा और मेहनत में जुट गए. नौशाद खान ने ही सरफराज खान, उनके छोटे भाई मुशीर खान को ट्रेनिंग दी.
नौशाद खान वैसे तो मुंबई में ही रहे, लेकिन वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखते हैं. यही कारण है जब सरफराज खान बीच में मुंबई के लिए नहीं खेल पाए तो एक सीजन में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए मैच खेले थे. नौशाद खान मुंबई में एक क्रिकेट अकादमी चलाते हैं, जहां से कई क्रिकेटर्स निकले हैं. इनमें उनके बेटों के अलावा कामरान खान, इकबाल अब्दुल्लाह जैसे नाम भी शामिल हैं, जो आईपीएल में चमक चुके हैं.

आईपीएल में चमके, लेकिन टीम इंडिया का इंतज़ार
सरफराज खान आईपीएल में भी अपना दम दिखा चुके हैं, 17 साल की उम्र में सरफराज खान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले. किसी आईपीएल मैच में हिस्सा लेने वाले वह सबसे युवा प्लेयर बने थे. पहले मैच में उन्हें सिर्फ 7 बॉल खेलने को मिलीं जिसमें उन्होंने 11 रन बनाए, लेकिन अगले मैच में 21 बॉल में 45 रन बनाकर उन्होंने अपनी काबिलियत दिखा दी. आरसीबी में कुछ वक्त रहने के बाद वह पंजाब किंग्स के लिए खेले और अब वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
आईपीएल में सरफराज अभी बड़ा नाम नहीं बन पाए हैं, लेकिन उनकी नज़र टीम इंडिया पर है. रणझी ट्रॉफी में लगातार रन बनाने के बाद वह टीम इंडिया की टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं. उनके स्कोर, रन और औसत को देखकर कई दिग्गज भी उनके पक्ष में खड़े हो रहे हैं लेकिन यह इंतज़ार बढ़ता जा रहा है.
सरफराज खान के आखिरी 5 मैच (फर्स्ट क्लास क्रिकेट)
• बनाम असम- 28*
• बनाम तमिलनाडु- 162, 15*
• बनाम सौराष्ट्र- 75, 20
• बनाम हैदराबाद- 126
• बनाम आंध्र- 5