बीसीसीआई द्वारा शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया. सभी सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली, साथ ही सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को भी मौका मिला है. सूर्या ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, ऐसे में उन्हें इसका इनाम मिला है. लेकिन इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके सरफराज खान को मौका नहीं मिला है, जिसको कई एक्सपर्ट्स और फैन्स खफा हुए हैं.
25 साल के सरफराज खान लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं, मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में भी उन्होंने सैकड़ों रन बना दिए हैं. इसके बाद भी उन्हें टेस्ट टीम में नहीं बुलाया गया है, जिसके बाद फैन्स का गुस्सा फूटा है.
सीनियर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी इस मसले पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि सरफराज खान के लिए यह काफी सख्ती भरा फैसला है, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से एंट्री के लिए सभी दरवाजे तोड़ दिए हैं. जितना उन्होंने किया है, आप उससे ज्यादा नहीं कर सकते हैं.
Very hard on Sarfaraz Khan who has literally broken the door down in first class cricket. You can't do more than he has.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) January 13, 2023
फेमस स्टैट्समैन मोहनदास मेनन ने भी सरफराज खान के आंकड़े पेश किए और लिखा कि अगर सूर्यकुमार यादव को टी-20 परफॉर्मेंस के आधार पर टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है, तो सरफराज खान को भी उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर मौका मिलना चाहिए.
Those asking...
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 14, 2023
Sarfaraz Khan for India A
71* v SAA (Bloemfontein) Nov 2021
14 v SAA (Bloemfontein) Dec 2021
36 v NZA (Bangalore) Sep 2022
0, 63 v NZA (Bangalore) Sep 2022
21 v BanA (Cox Bazar) Nov 2022
0 v BanA (Sylhet) Dec 2022
205 runs, 7 inns, Ave 34.16, 2 50s
Also 5 wkts
मोहनदास मेनन ने सरफराज खान के आंकड़े भी दिए, जिनमें 2019/20 सीजन में 154 की औसत से 928 रन, 2021/22 सीजन में 122 की औसत से 982 रन और 2022/23 सीजन में 89 की औसत से 801 रन वह बना चुके हैं. इसके बाद भी सरफराज को टीम इंडिया में एंट्री का मौका नहीं मिला है.
सिर्फ एक्सपर्ट्स ही नहीं बल्कि फैन्स ने भी बीसीसीआई की इस नज़रअंदाज़गी पर चिंता व्यक्त की. लोगों ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में एंट्री पूरी तरह से जायज नहीं है, क्योंकि सरफराज खान लगातार रन बना रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें मौका नहीं मिलता है, तो यह रणजी ट्रॉफी का ही अपमान है.
सरफराज खान का रिकॉर्ड
36 फर्स्ट क्लास मैच, 80.47 औसत, 3380 रन, 12 शतक, 9 अर्धशतक
26 लिस्ट-ए मैच, 39.08 औसत, 469 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.