Sania Mirza Retirement: टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्ज़ा इस वक्त ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा ले रही हैं. लेकिन उन्होंने अपने फैन्स को एक बड़ा झटका दिया है. सानिया मिर्ज़ा साल 2022 के सीजन के बाद टेनिस से संन्यास ले लेंगी. सानिया मिर्ज़ा ऐसी सुपरस्टार रहीं, जिन्होंने महिला टेनिस को घर-घर तक पहुंचाया.
ना सिर्फ खेल बल्कि ग्लैमर की दुनिया में भी सानिया मिर्ज़ा लगातार हिट रहीं. टीवी प्रोग्राम में आना हो या किसी अवॉर्ड शो में सानिया मिर्ज़ा हमेशा छाई रहीं. ऐसा ही टीवी विज्ञापन को लेकर रहा, जिनके जरिए सानिया मिर्ज़ा ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई.
बॉर्न वीटा का ऐड
साल 2009-10 के दौरान सानिया मिर्ज़ा का एक विज्ञापन काफी फेमस हुआ था, जिसमें उन्होंने बॉर्नवीटा का ऐड किया था. हालांकि, जब सानिया मिर्ज़ा ने शोएब मलिक से शादी की उसके बाद उनके ब्रांड पर कुछ वक्त के लिए फर्क पड़ा था.
टाटा टी से जुड़ा विज्ञापन
सानिया मिर्ज़ा ने 2000 के दशक की शुरुआत में देशभर में अपना नाम किया, जिसकी वजह से हर घर की फेवरेट भी बनीं. इसी दौरान सानिया का एक विज्ञापन ऐसा भी आया था, जिसमें बच्चों का नाम उनके ऊपर पड़ने लगा था.
शोएब मलिक के साथ विज्ञापन
सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक की शादी का शुरुआत में विरोध हुआ, लेकिन उसके बाद चीज़ें नॉर्मल हो गईं. ऐसे में दोनों ने एक साथ भी कई ऐड किए, जो हिन्दुस्तान-पाकिस्तान दोनों जगह फेमस हुए.
टेनिस और क्रिकेट का रिश्ता
सानिया मिर्जा भारत की बड़ी टेनिस स्टार हैं, तो शोएब मलिक पाकिस्तान के बड़े क्रिकेटर. दोनों जब भी आमने-सामने आए, तब हमेशा क्रिकेट और टेनिस में किस देश को समर्थन वाला सवाल हमेशा ही आता था.