scorecardresearch
 

Salman Butt on Ramiz Raja: 'कहीं लीगल नोटिस ना आ जाए', पीसीबी चीफ रमीज राजा पर भड़के सलमान बट्ट

पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम की हार के बाद कुछ ज्यादा ही बवाल मचा हुआ है. हाल ही पीसीबी ने सीनियर क्रिकेटर कामरान अकमल को लीगल नोटिस भेजा था. कामरान अकमल को लीगल नोटिस मिलने पर सलमान बट्ट ने पीसीबी चेयरमैन पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
रमीज राजा और सलमान बट्ट
रमीज राजा और सलमान बट्ट

पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. उस हार के बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है. बाबर ब्रिगेड के प्रदर्शन की कुछ विशेषज्ञों ने पाकिस्तान टीम की आलोचना की थी जिसके बाद पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा भड़क गए थे. पीसीबी ऑफिस की ओर से तो सीनियर क्रिकेटर कामरान अकमल को लीगल नोटिस भेजा गया था.

पीसीबी के नोटिस में यह कहा गया था कि कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक शो के दौरान उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. अब पूरे मसले पर पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सलमान बट्ट ने पीसीबी चेयरमैन को आड़े हाथों लिया है. सलमान बट्ट ने कहा कि अगर कोई अपनी राय दे रहा है तो फिर उसे आप नहीं रोक सकते हैं.

क्लिक करें- शाहिद आफरीदी का फिर यू-टर्न, रिटायरमेंट तोड़ मैदान पर करने जा रहे वापसी!

सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'रहने दे ये शो नहीं करते हैं, कहीं लीगल नोटिस ना आ जाए. तकनीकी पहलू पर बाोलना, अपनी राय देना और अपने अनुभव से बात करना सही है. आप किसी की राय को चुनौती नहीं दे सकते हैं. आप लोगों को अपनी राय और समझ से समझा सकते हैं.'

Advertisement

सलमान बट्ट ने दी ये हिदायत

हालांकि सलमान बट्ट ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों से आग्रह किया कि वे किसी भी व्यक्तिगत हमले से खुद को दूर रखें या लाइन क्रॉस नहीं करें. सलमान बट्ट ने कहा, 'अगर हम किसी के बारे में बात कर रहे हैं, तो हमें उसके रूप-रंग और व्यक्तिगत जीवन को लेकर सीमा नहीं लांघनी चाहिए. हमें ऐसा करने का अधिकार नहीं है. न ही किसी और को हमारे खिलाफ लाइन पार करने का अधिकार है. अगर किसी ने ऐसा किया है तो आगे ऐसी चीजों से बचना चाहिए.'

पीसीबी ने बनाया है ये नियम!

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार यदि किसी पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा YouTube चैनल पर या मीडिया में कही गई बातें अमर्यादित अपमानजनक, व्यक्तिगत, झूठी और पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचाने वाली पाई जाती है, तो पीसीबी ने अपनी कानूनी टीम को तत्काल कार्रवाई करने के लिए सूचित करेगा. पीसीबी के इस कदम से आने वाले दिनों में कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को कामरान अकमल की तरह ही मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.


 

Advertisement
Advertisement