scorecardresearch
 

युवराज के 300 वनडे खेलने पर बोले सचिन- मुश्किलों के बाद भी ऐसा वापसी करने वाला नहीं देखा

इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद युवराज को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. ऐसा करने वाले वे भारत के 5 वें और दुनिया के 19 वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले  सचिन तेंदुलकर,सौरव गांगुली,राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने ही इतने मैच खेले हैं.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

युवराज सिंह ने गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेलने के साथ ही वनडे का 300वां मैच भी खेला. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद युवराज को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. ऐसा करने वाले वे भारत के 5 वें और दुनिया के 19 वें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले  सचिन तेंदुलकर,सौरव गांगुली,राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने ही इतने मैच खेले हैं. इसी बीच, सचिन तेंदुलकर ने युवराज को बधाई देेते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज लिखा है. उनका कहना है कि युवराज जैसा वापसी करने वाला नहीं देखा.

सचिन ने कहा- युवराज ने जैसे पलटवार करने वाला नहीं देखा
सचिन ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा- अगर कोई एक शब्द युवराज को बयां करता है तो वह है पलटवार करने वाला. और जिस तरीके से वे इसे जीते हैं वैसा करने वाला कोई नहीं है. कई मुश्किलों के बाद भी उनकी टीम में वापसी उनकी महानता है. तमाम मुश्किलों के बाद भी उन्होंने 300 वां वनडे खेला, ये मुझे इमोशनल कर देता है. उनका करियर उतार और चढ़ाव से भरा रहा है लेकिन युवराज ने जिंदगी के हर मोड़ पर खुद को साबित किया है. कभी चुनौतियों से हार नहीं मानी है. मुझे उम्मीद है कि वे भारत के लिए और अच्छा प्रदर्शन करेंगे और विरोधियों के मुंह से जीत छीन लेंगे.

युवराज सिंह का 300 वां वनड़े भारतीय टीम के लिए भी भाग्याशाली रहा, इस मैच में भारत ने 9 विकट से बांग्लदेश पर शानदार जीत हासिल कर चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया जिसमें भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.

 

Advertisement
Advertisement