IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. सभी दस टीमें इस मेगा ऑक्शन के लिए रणनीतियों बनाने में व्यस्त हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) , कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) जैसी टीमों को नए कप्तान की भी खोज करनी है.
अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रडार पर हैं, जो उन्हें अपने अगले कप्तान के रूप में देख रही है. दिलचस्प बात यह है कि केकेआर और पंजाब किंग्स (PBKS) भी अय्यर को ऑक्शन में खरीदना चाहती है.
घटनाक्रम पर जानकारी रखने वाले सूत्र ने कहा, 'विराट कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम मैनेजमेंट वास्तव में श्रेयस अय्यर को अपना अगला कप्तान बनाने के लिए इच्छुक है. आरसीबी अगले महीने बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में मुंबई के इस प्लेयर लिए आक्रामक बोली लगा सकती है.'
उन्होंने कहा, 'कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स भी नीलामी में उन्हें खरीदना चाहेगी.' जैसा कि अब स्पष्ट है कि अय्यर जिस भी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे, उसके वह कप्तान बन सकते हैं. श्रेयस अय्यर लखनऊ या अहमदाबाद में इसलिए शामिल नहीं हुए क्योंकि दोनों ही फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तानी की पेशकश नहीं कर रही थीं.
श्रेयस अय्यर को 2022 आईपीएल मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने रिलीज कर दिया था. अय्यर के नेतृत्व में ही दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची थी. ऋषभ पंत को एक बार फिर 15वें सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान नियुक्त किया गया है.
27 साल के श्रेयस ने अबतक 87 आईपीएल मैचों में 31.67 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 2375 रन बनाए हैं. आईपीएल के 2021 सीजन मे उन्होंने 8 मुकाबलों में 35 के एवरेज से 175 रन बनाए. अय्यर ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 16 अर्धशतक जड़े हैं.