scorecardresearch
 

India New Test Captain: रोहित का अनुभव या राहुल का युवा जोश, कोहली का विकल्प कौन? BCCI ने शुरू किया मंथन

बीसीसीआई के सामने अब नया टेस्ट कप्तान चुनने की चुनौती है. विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद अब बीसीसीआई ने इसपर मंथन शुरू कर दिया है. नया कप्तान बनने की रेस में रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम सबसे आगे है.

Advertisement
X
Rohit Sharma, KL Rahul (PTI)
Rohit Sharma, KL Rahul (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी
  • रोहित शर्मा, केएल राहुल नए कप्तान की रेस में

India New Test Captain: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए टेस्ट कप्तान की तलाश शुरू कर दी है और इसी कड़ी में बोर्ड सचिव जय शाह और सभी सेलेक्टर्स जल्द ही रोहित शर्मा, केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ से बात करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई नया टेस्ट कप्तान चुनने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहता है. क्योंकि काम मुश्किल है, इसलिए सेलेक्टर्स पहले सभी पक्षों से बात करना चाहते हैं. विराट कोहली के इस्तीफे के बाद लीडरशिप ग्रुप में रोहित शर्मा, केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ ही हैं. बता दें कि भारत को अगली टेस्ट सीरीज़ श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है, जो फरवरी में होगी. 

क्लिक करें: रोहित, राहुल या कोई और…कोहली के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी के लिए कौन बेस्ट? 

सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं क्योंकि उनके पास तीनों फॉर्मेट का अनुभव है और वह कप्तान भी रह चुके हैं. साथ ही विराट के डिप्टी के रूप में उन्होंने काम किया है. 

वहीं केएल राहुल अभी शुरुआत ही कर रहे हैं, लेकिन अगर सेलेक्टर्स अलग-अलग कप्तान के फॉर्मेट को जारी रखते हैं तो उनका भी नंबर लग सकता है. हालांकि, ये सब सेलेक्टर्स के हाथ में ही होगा कि वह टीम इंडिया के लीडरशिप ग्रुप से बात करके क्या फैसला लेते हैं.

टी-20, वनडे टीम के कप्तान हैं रोहित शर्मा

आपको बता दें कि विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में 1-2 से सीरीज़ गंवाने के बाद टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया. करीब सात साल टेस्ट टीम के कप्तान रहे विराट कोहली कुछ वक्त पहले ही टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी गंवा चुके हैं. ऐसे में अब टी-20, वनडे में रोहित शर्मा के हाथ में कमान दी गई है.

नया कप्तान बनने की रेस में रोहित शर्मा, केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन समेत कई नाम चल रहे हैं. सुनील गावस्कर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों ने ऋषभ पंत पर दांव लगाने का पक्ष रखा है, ताकि टीम को लंबे वक्त तक के लिए कप्तान मिल सके. 

Advertisement

(इनपुट: नितिन श्रीवास्तव) 

 

  • विराट कोहली की जगह टेस्ट टीम का कप्तान किसे बनना चाहिए?

Advertisement
Advertisement