scorecardresearch
 

Rohit Sharma Captaincy: टी-20, वनडे के बाद अब टेस्ट, कप्तान रोहित की जीत से शुभ शुरुआत

टीम इंडिया के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा की जीत का सिलसिला लगातार जारी है. मोहाली टेस्ट में भी भारत की पारी और 222 रनों से जीत हुई. रोहित शर्मा जब से फुल टाइम कैप्टन बने हैं, तभी से ही जीत ही जीत हासिल कर रहे हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma (PTI)
Rohit Sharma (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत
  • कप्तान रोहित शर्मा के कप्तानी करियर का आगाज

टीम इंडिया ने मोहाली टेस्ट में जीत हासिल कर श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. मोहाली का टेस्ट ऐतिहासिक साबित हुआ, जहां विराट कोहली ने अपने करियर के 100 टेस्ट पूरे किए. साथ ही रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन ने हर किसी की ध्यान अपनी ओर खींचा. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी यह खास मौका था.

बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का यह पहला टेस्ट मैच था, ऐसे में उनके लिए शुरुआत जीत से हुई है. मोहाली में भारत ने पारी और 222 रनों से श्रीलंका को मात दी. रोहित शर्मा जब से फुल टाइम कप्तान बने हैं, तब से सिर्फ जीत ही रहे हैं. यानी हार, ड्रॉ, टाई जैसी कोई चीज़ अभी तक सामने नहीं आई है.

साउथ अफ्रीका सीरीज़ के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी. तब यह तय हो गया था कि रोहित शर्मा को ही कमान मिलने जा रही है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के लिए जब टीम का ऐलान हुआ, तब इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई.

क्लिक करें: रवींद्र जडेजा के दोहरे शतक से पहले क्यों घोषित हुई पारी? कप्तान रोहित शर्मा ने खुद बताया 

फुल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का रिकॉर्ड- 
•    न्यूजीलैंड- टी-20 सीरीज़ में 3-0 से जीत
•    वेस्टइंडीज़- टी-20 सीरीज़ में 3-0 से जीत
•    वेस्टइंडीज़- वनडे सीरीज़ में 3-0 से जीत
•    श्रीलंका- टी-20 सीरीज़ में 3-0 से जीत
•    मोहाली टेस्ट में पारी और 222 रनों से जीत

भारतीय टीम ने मोहाली में पहले बल्लेबाजी करते हुए 574 का बड़ा स्कोर बनाया था. जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 174, दूसरी पारी 178 के स्कोर पर ही सिमट गई थी. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 175 रनों की नाबाद पारी खेली, इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में 5, दूसरी पारी में  4 विकेट भी लिए.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement