अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा मूवी का क्रेज बदस्तूर कायम है. इस बात से कोई इंकार नहीं है कि वर्तमान में कई क्रिकेटर भी अल्लू अर्जुन की पुष्पा के दीवाने हैं. फिल्म के डायलॉग्स से लेकर इसके गानों तक फिल्म का हर पहलू फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस मूवी के प्रशंसकों में शामिल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली अल्लू अर्जुन की नकल उतारते दिखाई दे रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन यह नकल उतारी.
विराट कोहली ने मोहाली में अपने करियर का सौवां टेस्ट मैच खेला. लसिथ एम्बुलडेनिया द्वारा क्लीन बोल्ड होने से पहले वह 45 रन बनाने में सफल रहे. 33 वर्षीय कोहली को मैच में फिर से बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला क्योंकि मेजबान टीम ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों से हरा दिया.कोहली को फिर से बल्लेबाजी करने का मौका भले ही नहीं मिला, लेकिन वह मैदान में गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए हौसला अफजाई कर रहे थे.
कोहली ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.तब से उन्होंने 50 से अधिक की औसत से 8007 रन बनाए हैं. सीमित ओवरों के करियर की बात करें तो कोहली ने 357 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल को मिलाकर कुल 15607 रन बनाए हैं.
मुकाबले की बात करें तो, श्रीलंका ने तीसरे दिन पहली पारी के स्कोर 108/4 रन से आगे खेलना शुरू किया था. हालांकि, बाकी छह विकेट केवल 66 रन ही जोड़ सके. दाएं हाथ के बल्लेबाज पथुम निसंका ने अपनी पहली पारी में नाबाद 61 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. नाबाद 175 रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका की पहली पारी में पांच विकेट लिए.
श्रीलंका को 174 रनों पर समेटने के बाद भारत ने फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया. दूसरी पारी में भी 60 ओवरों में श्रीलंकाई बल्लेबाज का खेल खत्म हो गया. दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए चार-चार विकेट चटकाए.