scorecardresearch
 

Rohit Sharma Covid-19 Positive: इंग्लैंड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. रोहिच फिलहाल आइसोलेशन में हैं.

Advertisement
X
रोहित शर्मा (@BCCI)
रोहित शर्मा (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित शर्मा हुए कोविड-19 पॉजिटिव
  • बीसीसीआई ने हेल्थ को लेकर दिया अपडेट

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम पर कोरोना वायरस की मार पड़ी है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. शनिवार (25 जून) को हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट में रोहित शर्मा के पॉजिटिव आने की जानकारी सामने आई. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है.

बीसीसीआई ने लिखा, 'कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को आयोजित रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) में कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है.'

रोहित शर्मा लिसेस्टरशायर के खिलाफ जारी भारतीय टीम के अभ्यास मैच में शामिल थे, लेकिन रोहित वह खेल के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. रोहित मैच के शुरुआती दिन पहली पारी में ओपनिंग करने उतरे थे जहां और रोमन वॉकर की गेंद पर आउट होने से पहले 25 रन बनाए.

रोहित ने किया था शानदार प्रदर्शन

रोहित शर्मा पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ हुए चार टेस्ट मैचों में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे. बाद में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद अंतिम टेस्ट को पुनर्निर्धारित करना पड़ा था. रोहित ने चार टेस्ट मैचों 52.27 की औसत से 368 रन बनाए, जिसमें ओवल में खेली गई शतकीय पारी भी शामिल है. भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. यदि भारत एजबेस्टन टेस्ट को कम से कम ड्रॉ करा लेता है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी. पांचवां टेस्ट मैच 1-5 जुलाई तक खेला जाना है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement