scorecardresearch
 

Rohit Sharma Retires: रोहित शर्मा का संन्यास है एमएस धोनी जैसा... हिटमैन-थाला के रिटायरमेंट में है ये द‍िलचस्प संयोग

रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. वहीं एमएस धोनी ने ठीक पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. दोनों के र‍िटायरमेंट में एक गजब संयोग है.

Advertisement
X
Rohit Sharma in debut Test with MS Dhoni (Getty/ File)
Rohit Sharma in debut Test with MS Dhoni (Getty/ File)

पांच साल पहले अगस्त (15 अगस्त 2020) की एक शाम को एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसने क्रिकेट फैन्स को सरप्राइज कर दिया था. सोशल मीडिया पर कैप्टन कूल धोनी ने संदेश में लिखा था- आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, 1929 बजे (शाम के 7 बजकर 29 मिनट) से मुझे रिटायर्ड मानिए. साथ ही उन्होंने अपने करियर के कुछ पलों का एक वीडियो भी पोस्ट किया था. 

Advertisement

ठीक वैसे ही बुधवार शाम (7 मई) लगभग उसी समय (कुछ सेकंड कम या ज्यादा) रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की. रोहित ने इसमें ल‍िखा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलव‍िदा कह दिया. ऐसे में यह एक संयोग ही था कि भारत के दो महानतम कप्तानों ने अपनी घोषणाओं का समय लगभग एक ही समय पर तय किया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

एक और संयोग की बात यह है कि रोहित शर्मा और एमएस धोनी दोनों ने अपना अंतिम टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला. रोहित का आखिरी टेस्ट 2024 में बॉक्सिंग डे टेस्ट था क्योंकि वह सिडनी टेस्ट से पहले लाइनअप से पहले खुद ही बाहर हो गए थे, जबकि धोनी का आखिरी टेस्ट ठीक 10 साल पहले उसी स्थान पर था. 

रोहित ने रिटायरमेंट पोस्ट में क्या ल‍िखा 
हिटमैन रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से र‍िटायरमेंट का ऐलान किया. 7 मई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और रेडबॉल क्रिकेट को अलव‍िदा कह दिया. हालांकि वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेलना जारी रखेंगे. 38 साल के रोहित शर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से से संन्यास ले लिया था. 

Advertisement

rohit

रोहित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- सभी को नमस्कार, मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, व्हाइट बॉल जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.

रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशनल करियर
* 273 मैच, 11168 रन, 48.76 एवरेज
* 32 शतक, 58 अर्धशतक, 92.80 स्ट्राइक रेट
* 1045 चौके, 344 छक्के

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
* 67 मैच, 4301 रन, 40.57 एवरेज
* 12 शतक, 18 अर्धशतक, 57.05 स्ट्राइक रेट
* 473 चौके, 88 छक्के

रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
* 159 मैच, 4231 रन, 32.05 औसत
* 5 शतक, 32 अर्धशतक, 140.89 स्ट्राइक रेट
* 383 चौके, 205 छक्के

धोनी का इंटरनेशनल र‍िकॉर्ड 

माही ने टी-20 कर‍ियर के 98 मैचों में 91 श‍िकार किए. इसमें 34 स्टम्प हैं. जो बतौर विकेटकीपर सर्वाध‍िक है.धोनी ने सभी फॉर्मेट के 538 मैचों में 195 स्टम्प आउट किए, जो सर्वाध‍िक हैं. उन्होंने कुल 829 श‍िकार किए.   इसके अलावा उन्होंने Test+ODI+T20 इंटरनेशनल में मिलाकर कुल 332 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. जो बतौर कप्तान सर्वाध‍िक है. धोनी ने इन 332 मैचों मे से 178 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 120 में हार मिली. 6 मैच टाई रहे और 15 ड्रॉ रहे. माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए.      

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement